CG IAS ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ सरकार ने जारी किया आदेश …ये IAS राजस्व बोर्ड की संभालेंगे कमान…. राज्य सरकार ने बनाया सदस्य… राजस्व बोर्ड के चेयरमैन आज होंगे रिटायर…..

CG IAS ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ सरकार ने जारी किया आदेश …ये IAS राजस्व बोर्ड की संभालेंगे कमान…. राज्य सरकार ने बनाया सदस्य… राजस्व बोर्ड के चेयरमैन आज होंगे रिटायर…..

रायपुर 31 जुलाई 2021। IAS उमेश अग्रवाल राजस्व बोर्ड के मेंबर होंगे। राज्य सरकार ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है। 2004 बैच के आईएएस उमेश अग्रवाल फिलहाल सचिव गृह विभाग थे।

 

आपको बता दें कि राजस्व बोर्ड के चेयरमैन सीके खेतान अब से कुछ देर बाद रिटायर हो जायेंगे। इसको देखते हुए समझा जाता है कि राज्य सरकार राजस्व बोर्ड में किसी अफसर को चेयरमैन बनाने के मूड में नहीं है। माना जा रहा कि सदस्य के तौर पर उमेश अग्रवाल ही बोर्ड की कमान संभालेंगे। उमेश अग्रवाल की छवि एक इमानदार अफसर की रही है।