CG- DA, HRA डिमांड BREAKING: छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी महासंघ ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र... कर्मचारियों को दिवाली से पहले डीए और एचआरए देने CM से गुहार... की ये मांग.....

Chhattisgarh Employees-Officers Federation wrote a letter to the Chief Minister, DA and HRA demand रायपुर। छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी महासंघ द्वारा राज्य के कर्मचारियों एवं पेंशनरों को दिपावली के पूर्व डी.ए. एवं एच.आर.ए. देने बाबत् मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग की गई है। राज्य के कर्मचारियों एवं पेंशनरों को देय तिथि से लंबित महंगाई भत्ता 06% (03+03) प्रदान करने मांग की गई है। राज्य के कर्मचारियों को वर्तमान में छठवें वेतनमान के आधार पर गृह भाडा भत्ता की दर क्रमश: 07% (ग्रामीण क्षेत्र) एवं 10% (शहरी क्षेत्र) को सातवें वेतनमान के अनुसार केन्द्रीय दर पर प्रदान करने मांग की गई है।

CG- DA, HRA डिमांड BREAKING: छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी महासंघ ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र... कर्मचारियों को दिवाली से पहले डीए और एचआरए देने CM से गुहार... की ये मांग.....
CG- DA, HRA डिमांड BREAKING: छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी महासंघ ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र... कर्मचारियों को दिवाली से पहले डीए और एचआरए देने CM से गुहार... की ये मांग.....

Chhattisgarh Employees-Officers Federation wrote a letter to the Chief Minister, DA and HRA demand

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी महासंघ द्वारा राज्य के कर्मचारियों एवं पेंशनरों को दिपावली के पूर्व डी.ए. एवं एच.आर.ए. देने बाबत् मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग की गई है। राज्य के कर्मचारियों एवं पेंशनरों को देय तिथि से लंबित महंगाई भत्ता 06% (03+03) प्रदान करने मांग की गई है। राज्य के कर्मचारियों को वर्तमान में छठवें वेतनमान के आधार पर गृह भाडा भत्ता की दर क्रमश: 07% (ग्रामीण क्षेत्र) एवं 10% (शहरी क्षेत्र) को सातवें वेतनमान के अनुसार केन्द्रीय दर पर प्रदान करने मांग की गई है।

 

छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी महासंघ द्वारा कहा गया है की राज्य के कर्मचारियों एवं पेंशनरों को लंबित 12 प्रतिशत महंगाई भत्ता एवं कर्मचारियों को सातवें वेतनमान के अनुसार गृह भाड़ा भत्ता की दरों को पुनरीक्षित करने की मांग को लेकर दिनांकः 13 अगस्त 2022 को माननीय मुख्यमंत्री महोदय एवं दिनांक 18 अगस्त 2022 को माननीय मुख्य सचिव महोदय से प्रतिनिधि मण्डल के साथ विस्तृत चर्चा हुई थी। 

 

छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी महासंघ द्वारा कहा गया है की प्रतिनिधि मण्डल से चर्चा एवं सहमति के आधार पर 06 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने की तत्काल घोषणा मुख्यमंत्री जी ने किया था. साथ ही प्रतिनिधि मण्डल को बचे हुए डी.ए. एवं एच.आर.ए. के लिए आर्थिक स्थिति को देखते हुए निर्णय लेने की बात कही गई थी। दीपावली एवं राज्य स्थापना दिवस के पूर्व कर्मचारी हित में इन मांगों पर आदेश जारी करने की कृपा करेंगे।

 

छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी महासंघ द्वारा कहा गया है की राज्य के कर्मचारियों एवं पेंशनरों को देय तिथि से लंबित महंगाई भत्ता 06% (03+03) प्रदान किया जाए। राज्य के कर्मचारियों को वर्तमान में छठवें वेतनमान के आधार पर गृह भाडा भत्ता की दर क्रमश: 07% (ग्रामीण क्षेत्र) एवं 10% (शहरी क्षेत्र) को सातवें वेतनमान के अनुसार केन्द्रीय दर पर प्रदान किया जाए। उपरोक्त मांगों के संदर्भ में छ.ग. कर्मचारी-अधिकारी महासंघ एवं छ.ग. मंत्रालयीन कर्मचारी संघ के संयुक्त प्रतिनिधि मण्डल के साथ चर्चा करने की कृपा करेंगे।