Chhattisgarh ED Raid: कोरबा की महिला सहायक आयुक्त के चौहान टाउन भिलाई स्थित आवास में छापा, जांच जारी, बड़ा इनपुट मिलने की चर्चा!…

Chhattisgarh ED Raid, Raid in Assistant Commissioner residence Bhilai: छत्तीसगढ़ में ईडी की टीम छापेमारी की कार्रवाई कर रही है. कोरबा में पदस्थ प्रभारी सहायक आयुक्त माया वरियर के चौहान टाउन स्थित आवास में ईडी द्वारा छापा मारा गया। माया वरियर दुर्ग में भी आदिवासी विकास विभाग में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर पदस्थ रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय की टीम आज सुबह माया वरियर के भिलाई चौहान टाउन स्थित निवास में जांच के लिए पहुंची। वर्तमान में माया वरियर कोरबा जिला में परियोजना प्रशासक एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना कोरबा एवं प्रभारी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास के पद पर पदस्थ है। इससे पहले दुर्ग पुलिस में पदस्थ आरक्षक अमित दुबे के घर भी ईडी के द्वारा छापा मारा गया था। विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक बड़ा इनपुट मिलने की चर्चा भी है। 

Chhattisgarh ED Raid: कोरबा की महिला सहायक आयुक्त के चौहान टाउन भिलाई स्थित आवास में छापा, जांच जारी, बड़ा इनपुट मिलने की चर्चा!…
Chhattisgarh ED Raid: कोरबा की महिला सहायक आयुक्त के चौहान टाउन भिलाई स्थित आवास में छापा, जांच जारी, बड़ा इनपुट मिलने की चर्चा!…

Chhattisgarh ED Raid, Raid in Assistant Commissioner residence

 

Bhilai: छत्तीसगढ़ में ईडी की टीम छापेमारी की कार्रवाई कर रही है. कोरबा में पदस्थ प्रभारी सहायक आयुक्त माया वरियर के चौहान टाउन स्थित आवास में ईडी द्वारा छापा मारा गया। माया वरियर दुर्ग में भी आदिवासी विकास विभाग में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर पदस्थ रही हैं।

प्रवर्तन निदेशालय की टीम आज  माया वरियर के भिलाई चौहान टाउन स्थित निवास में जांच के लिए पहुंची। वर्तमान में माया वरियर कोरबा जिला में परियोजना प्रशासक एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना कोरबा एवं प्रभारी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास के पद पर पदस्थ है।

विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक बड़ा इनपुट मिलने की चर्चा भी है। इससे पहले दुर्ग पुलिस में पदस्थ आरक्षक अमित दुबे के घर भी ईडी के द्वारा छापा मारा गया था।