लखनपुर विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों का किया आकस्मिक निरीक्षण।




शिक्षक / शिक्षिकाओं को अवैतनिक किए जाने संबंधि स्पष्टीकरण जारी किया गया।
लखनपुर नयाभारत सितेश सिरदार:–आज दिनांक 23 फरवरी दिन शुक्रवार को विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी लखनपुर प्रदीप राय के द्वारा प्रा०शा० रजपुरीकला, मा०शा० रजपुरीकला, प्रा०शा० नरकालो, प्रा०शा० गेल्हापानी, का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिसमें मा०शा० नरकालो से प्रधानपाठक संतोष पटेल एवं कमलेश राजवाडे, शिक्षक एलबी शिक्षक उपस्थिति पंजी मे पूर्व से हस्ताक्षर कर विद्यालय से अनुपस्थित थे एवं निरीक्षण के दौरान विद्यालय में उपस्थित हुए, विद्यालय में कार्यरत अन्य शिक्षिका कु० थानेश्वरी तिवारी शिक्षक उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर कर अनुपस्थित पाई गई। प्रा०शा० गेल्हापानी से शिक्षिका श्रीमती अल्पना दुबे बिना किसी आवेदन के संस्था से अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित पायी गइ। संस्था प्रमुख के द्वारा आकस्मिक अवकाश का संधारण उचित तरीके से नही किया जा रहा है। स्कूलों में अवलोकित अव्यवस्था एवं गैर जिम्मेदाराना पन कर्तव्य निर्वहन को लेकर रोष जाहीर करते हुए उपरोक्त शिक्षक / शिक्षिकाओं को अवैतनिक किए जाने संबंधि स्पष्टीकरण जारी किया गया। उचित जवाब न मिलने पर अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रस्ताव उच्च कार्यालय को प्रेषित की जाएगी।