CG - मां शाला तराईबेड़ा में उल्लास साक्षरता अभियान के तहत सियान और माताओं को पुस्तक वितरण किया गया...




मां शाला तराईबेड़ा में उल्लास साक्षरता अभियान के तहत सियान और माताओं को पुस्तक वितरण किया गया
हरवेल/विश्रामपुरी। कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल के आश्रित ग्राम तराईबेड़ा मां शाला प्रांगण में 10 दिसम्बर सोमवार को उल्लास नवभारत साक्षरता अभियान धुमधाम के साथ मनाया गया ग्राम के सियान माताओं बहनों को शिक्षक पुरन सिंह यदू द्वारा पुस्तक वितरण किया गया| कार्यक्रम की शुरुआत विध्या की देवी सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम शुभारंभ किया गया।
उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम, भारत सरकार की एक केंद्र प्रायोजित योजना है. इसका मकसद, 15 साल या उससे ज़्यादा उम्र के उन लोगों को साक्षर बनाना है, जिन्हें स्कूली शिक्षा नहीं मिल पाई. इस योजना के तहत, इन लोगों को बुनियादी साक्षरता, संख्या ज्ञान, जीवन कौशल, व्यावसायिक कौशल, और सतत शिक्षा दी जाती है।
इस योजना के तहत, देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 15 साल या उससे ज़्यादा उम्र के निरक्षरों को शामिल किया जाएगा. इस योजना का मकसद, इन लोगों को समाज की मुख्यधारा में शामिल करना है, ताकि वे देश के विकास में योगदान दे सकें।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधान पाठक अघनसिंह मंडावी शिक्षक पुरन सिंह यदु, लघु राम नेताम,किशोर नेताम,गोपाल नेताम, दशरु मांडवी, मुकेश नेताम, सियाराम नेताम, रोशनी कोर्राम ,सपना नाग,राधिका नेताम , राजकुमारी मांडवी, सनबती कोर्राम, चंद्रिका पांडे, श्यामबाई नाग फरसूराम बैध् , हेमेंद्र बैध एवं ग्रामवासी विधार्थी मौजूद रहे।