CG- खुद का अपहरण: महंगे शौक के लिए रची खुद के अपहरण की कहानी... साले को भेजी ऐसी फोटो... फिरौती में मांगे लाखों... फिर जो हुआ... जीजा गिरफ्तार.....
Chhattisgarh Crime, Story of kidnapping himself for expensive hobby, photo sent to brother-in-law, demanded lakhs in ransom, brother-in-law arrested, Gariaband: अपहृता ही स्वयं के अपहरण होने की साजिश रचकर अपने परिजनों से दो लाख रूपये की फिरौती मांगी थी। थाना देवभोग ने कार्यवाही कर अहपरण मामले में फिरौती मांगने वाले का खुलासा किया। आरोपी रूदेन प्रधान उम्र 27 साल ग्राम पानीगांव थाना अमलीपदर जिला गरियाबंद को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। मनोज सोनवानी ग्राम मुचबहाल थाना देवभोग जिला गरियाबंद थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका जीजा रूदेन प्रधान दिनांक 29.09.2022 को सुबह करीबन 08:00 बजे ग्राम मुचबहाल से उसकी बहन पूनम सोनवानी को कॉलेज छोडने गोहरापदर गया था।




Chhattisgarh Crime, Story of kidnapping himself for expensive hobby, photo sent to brother-in-law, demanded lakhs in ransom, brother-in-law arrested
Gariaband: अपहृता ही स्वयं के अपहरण होने की साजिश रचकर अपने परिजनों से दो लाख रूपये की फिरौती मांगी थी। थाना देवभोग ने कार्यवाही कर अहपरण मामले में फिरौती मांगने वाले का खुलासा किया। आरोपी रूदेन प्रधान उम्र 27 साल ग्राम पानीगांव थाना अमलीपदर जिला गरियाबंद को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। मनोज सोनवानी ग्राम मुचबहाल थाना देवभोग जिला गरियाबंद थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका जीजा रूदेन प्रधान दिनांक 29.09.2022 को सुबह करीबन 08:00 बजे ग्राम मुचबहाल से उसकी बहन पूनम सोनवानी को कॉलेज छोडने गोहरापदर गया था।
गोहरापदर कॉलेज छोड़कर काम से जा रहा हूं कहकर निकल गया जहां से वह देर रात तक घर वापस नही आने पर आसपास जगहों में पतातलाश उनके परिजनों द्वारा किया गया पता नहीं चलने पर थाना देवभोग में अपने जीजा रूदेन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने पर गुम इंसान कमांक 38/2022 दर्ज कर जाँच एवं पतातलाश में लिया गया। जॉच के दौरान दिनांक 02.10.2022 को सूचक मनोज सोनवानी द्वारा थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 01.10.2022 के शाम 05:15 बजे उसके मोबाईल में एक अज्ञात मोबाईल नंबर से उसके जीजा जी का फोटो एवं मेसेज आ रहा है तथा किडनेप करने वाला उसे छुडाने के एवज में दो लाख रूपये की मांग कर रहा है।
रिपोर्ट थाना देवभोग में अपराध क्रमांक 345/22 धारा 364ए भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए तत्काल पुलिस अधीक्षक द्वारा एसडीओपी मैनपुर अनुज कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर व सायबर सेल की मदद से अपहरणकर्ता के मोबाईल नंबर का लोकेशन प्राप्त कर तुरंत टीम रवाना किया जो प्राप्त लोकेशन में पहुंचकर रेड कार्यवाही किया। अपहृत व्यक्ति रूदेन प्रधान को ग्राम बांसकोट जिला कोण्डागांव में बरामद किया।
पुछताछ दौरान स्वयं का अपहरण का साजिश रचकर अपने साला मनोज सोनवानी से छोड़ने के लिए दो लाख रूपये फिरौती की राशि व्हाट्सअप के माध्यम से मांग करना स्वीकार करने पर आरोपी के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही कर हिरासत में लेकर घटना में प्रयुक्त एक नग मोबाईल फोन, तीन नग जिओ कंपनी का सीम व एक सोल्ड मोटर सायकल बजाज कंपनी का काले रंग का पल्सर कीमती करीबन एक लाख रूपये को जप्त किया गया कि आरोपी रूदेन प्रधान पिता परसुराम प्रधान उम्र 27 साल ग्राम पानीगांव थाना अमलीपदर जिला गरियाबंद के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।