क्रिकेट फाइनल में आमगांव ने तराईबेड़ा को हराया...

क्रिकेट फाइनल में आमगांव ने तराईबेड़ा को हराया...
क्रिकेट फाइनल में आमगांव ने तराईबेड़ा को हराया...

क्रिकेट फाइनल में आमगांव ने तराईबेड़ा को हराया 

हरवेल / विश्रामपुरी : कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत केरागांव के आश्रित ग्राम पातरीपारा बिरसा मुंडा स्टेडियम में दीपावली पर्व के शुभ अवसर पर पंचायत स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 25 अक्टूबर को किया गया था जिसका फाइनल मुकाबला आमगांव और तराईबेडा (आवराभाटा) के बीच खेला गया यह मैच 5 ओवरों का खेला गया जिसमें तराईबेड़ा ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 44 रन बनाए | टारगेट का पीछा करते हुए आमगांव की आसानी से 45 रन बनाकर फाइनल में विजेता बनी।

प्रथम विजेता आमगांव को 5001 रू नगद के साथ चमचमाती ट्राफी सरपंच प्रतिनिधि कमलेश नेताम के द्वारा दिया गया और उप विजेता टीम तराईबेड़ा को 2501 रू नगद पुरस्कार जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि राजेश साहू के द्वारा दिया गया | जनपद उपाध्यक्ष राजेश साहू अपने उद्बोधन में कहा कि हार जीत तो लगी रहती है सभी ने शानदार प्रदर्शन किया दोनों टीमों को बहुत बहुत बधाई। इस स्पर्धा में 32 टीमों ने भाग लिया, सभी ने शानदार प्रदर्शन किया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मौजूद रहे  मुख्य अतिथि सरपंच  बालेंगा मानकी मरकाम, विशिष्ट अतिथि जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि राजेश साहू , अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि केरागांव कमलेश नेताम, गांव के प्रमुख रामलाल मरकाम , वार्ड पंच  संतोष नेताम,  मंदिराम मरकाम,  चिंता सलाम , तुलाराम मरकाम ग्राम के गायता पुजारी राम सिंह मरकाम क्रिकेट के सभी सदस्य गण मौजूद रहे  क्रिकेट समिति के अध्यक्ष परदेसी नेताम, उपाध्यक्ष उमेश मरकाम,सचिव माधव मरकाम ,कोषाध्यक्ष जागेश्वर मरकाम, कमलेश यादव, रोहित, पवन अमन ,गोवर्धन, नेहरू, विजय, अजय, सोभित, रामनाथ  युवा संगठन के सदस्य एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।