सार्वजानिक जगह पर जुआ खेलते 6 आरोपी गिरफ्तार 7500 रूपये व 52 पत्ती जप्त मस्तूरी के पेण्ड्री का मामला पढ़े पूरी ख़बर

सार्वजानिक जगह पर जुआ खेलते 6 आरोपी गिरफ्तार 7500 रूपये व 52 पत्ती जप्त मस्तूरी के पेण्ड्री का मामला पढ़े पूरी ख़बर
सार्वजानिक जगह पर जुआ खेलते 6 आरोपी गिरफ्तार 7500 रूपये व 52 पत्ती जप्त मस्तूरी के पेण्ड्री का मामला पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पेण्ड्री में आम जगह पर कुछ लोग 52 पत्ती से पैसे पर दांव लगाकर जुआ खेल रहे है कि सूचना पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया कुछ जुवाडियान पुलिस को देखकर भाग गए 06 जुआरियों से जुआ खेलते मिले जिनसे 7500 रुपये नगद व 52 पत्ती ताश को जत कर छत्तीसगढ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।

आरोपीयों का नाम

01. राजेश रात्रे पिता स्व. जग्गू रात्रे उम्र 55 साल

02. गणेश राम केवट पिता स्व राम सिंह केवट उम्र 46 साल

03 कोमल यादव पिता मकुन्दा यादव उम्र 37 साल

04 शाहिद खांडेकर पिता मनीराम खाडेकर उम्र 24 साल

05. रामकुमार पिता दादूराम यादव उम्र 32 साल

06. दीपक निषाद पिता सोनसाय निषाद उम्र 24 साल सभी निवासी पेंड्री थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर