CG- पिता की हत्या: कुएं में फेंकी लाश, सबूत छिपाने ऊपर से डाली झाड़ियां और कचरा, कलयुगी बेटा गिरफ्तार, कत्ल की वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप....
Chhattisgarh Crime, Father murder, Son arrested, dead body thrown in well कोरबा। पुत्र ने अपने पिता की हत्या कर दिया। बाड़ी स्थित सुखा कुआं में हत्या कर शव को फेंका। सबूत छिपाने ऊपर से झाड़ियां और कचरा डाल दिया। जमीन विवाद को लेकर हत्या किया। कोरबा जिले के वनांचल क्षेत्र के रजगामार चौकी अंतर्गत ग्राम कोई का मामला है।




Chhattisgarh Crime, Father murder, Son arrested, dead body thrown in well
कोरबा। पुत्र ने अपने पिता की हत्या कर दिया। बाड़ी स्थित सुखा कुआं में हत्या कर शव को फेंका। सबूत छिपाने ऊपर से झाड़ियां और कचरा डाल दिया। जमीन विवाद को लेकर हत्या किया। कोरबा जिले के वनांचल क्षेत्र के रजगामार चौकी अंतर्गत ग्राम कोई का मामला है। संजय राठिया अपने पिता बहादुर सिंह राठिया की हत्या कर उसके शव को बाड़ी स्थित सुखा कुआं में फेंक दिया है।
सूचना पर तत्काल चौकी राजगामार में मर्ग इंटीमेशन तथा आरोपी के विरुद्ध धारा - 302 भा. द. वि. का अपराध कायम कर चौकी प्रभारी राजेश चंद्रवंशी ने वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की सूचना देकर तत्काल दलबदल घटनास्थल के रवाना हुए थे, रात्रि में ही आरोपी को जो भागने की फिराक में था उसे जंगल से धर दबोचा गया। शव पंचनामा तथा गवाहों के बयान से एवं आरोपी संजय राठिया का मेमोरंडम कथन लिया गया।
आरोपी के द्वारा घर के पीछे बाड़ी एवं एक अन्य खेत को अपने नाम कराने के संबंध में अपने पिताजी से लड़ाई कर रहा था, इसी दौरान आरोपी के द्वारा घर में ही रखें धौरा लकड़ी के लाठी से अपने पिता के सिर पर हमला किया जिससे वह घर के आंगन में गिर कर मृत्यु हो गया, इसके पश्चात आरोपी के द्वारा अपने पिताजी को उठाकर बाड़ी स्थित सुखा कुआं में ले जाकर कर फेंक दिया था। आरोपी के कब्जे से उसके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लाठी को जप्त किया गया है।
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है l नाम आरोपी संजय राठिया उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम कोई चौकी रजगामार है। ज्ञात हो कि आरोपी पूर्व में भी गांव के एक व्यक्ति को गैती से जानलेवा हमला किया था जिसमे धारा 307 भादवि के तहत 2 साल पहले जेल गया था।