CG- एक ही परिवार के 6 गिरफ्तार: शराब रेड कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम पर हमला... सिर पर डंडे से प्राणघातक वार... महिला सहित परिवार के 6 सदस्य गिरफ्तार.....

Chhattisgarh Crime, 6 arrested from same family, Attack on police team during liquor raid

CG- एक ही परिवार के 6 गिरफ्तार: शराब रेड कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम पर हमला... सिर पर डंडे से प्राणघातक वार... महिला सहित परिवार के 6 सदस्य गिरफ्तार.....
CG- एक ही परिवार के 6 गिरफ्तार: शराब रेड कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम पर हमला... सिर पर डंडे से प्राणघातक वार... महिला सहित परिवार के 6 सदस्य गिरफ्तार.....

Chhattisgarh Crime, 6 arrested from same family, Attack on police team during liquor raid

बलौदाबाजार। शराब रेड कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम पर हमला किया गया। हमला करने वाले एक ही परिवार के 6 सदस्य पर कार्रवाई की गई। महिला सहित छह लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। एक युवक द्वारा पुलिसकर्मी के सिर पर डंडे से प्राणघातक वार किया गया था। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर जिले में जुआ सट्टा गुंडा बदमाश अवैध शराब पर कार्रवाई के दौरान थाना राजा देवरी के स्टाफ ग्राम छतवन के लोकेश्वर वैष्णव के घर में मुखबिर की सूचना पर शराब रेड कार्रवाई करने पहुंचे थेm

इस दौरान लोकेश्वर वैष्णव और उसकी पत्नी के द्वारा पुलिस टीम पर अकस्मात हमला बोल दिए। जिसमें लोकेश्वर वैष्णव का भतीजा जीवन दास द्वारा डंडे से पुलिस कर्मचारी के सिर पर प्राणघातक वार किया गया था तथा जिस पर आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 21/2023 धारा 147 148 149 294 186 354 330 342 307 3(1)(द) 3(1)(ध) 3 (2)va कायम की जाकर आरोपियान सदर को समय सदर में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड लिया जा कर जेल दाखिल किया गया।

आरोपियों में जीवन दास वैष्णव पिता चेतन दास, लोकेश वैष्णव पिता धनवा दास, चेतन दास वैष्णव पिता धनवा दास, प्रगति वैष्णव पति लोकेश्वर, निरोज वैष्णव पिता चेतनदास, धनवा दास वैष्णव पिता स्वर्गीय गणेश दास को गिरफ्तार किया गया तथा रिमांड लेकर जेल भेजा गया। उक्त कार्रवाई में थाना राजा देवरी चौकी बयां एवं जिले के विभिन्न थानों के प्रभारी शामिल रहे।