CG बारिश अलर्ट: कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना... वज्रपात और अंधड़ चलने के भी आसार... मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी......
Rain Alert, Meteorological Department issued warning, Isolated rain/thunderstorm activity likely over Central & adjoining parts of West India




Rain Alert, Meteorological Department issued warning, Isolated rain/thunderstorm activity likely over Central & adjoining parts of West India
रायपुर। एक द्रोणिका दक्षिण कोंकण से मध्य छत्तीसगढ़ तक 0.9 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है। इसके प्रभाव से प्रदेश में दिनांक 07.03.2023 को बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग और इससे लगे सरगुजा तथा बस्तर संभाग के जिलों में एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात होने तथा अंधड़ चलने की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है परंतु अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट संभावित है।
अगले दो दिनों तक मध्य और पश्चिम भारत के आस-पास के हिस्सों में छिटपुट बारिश/आंधी की संभावना है। मध्य भारत में गरज के साथ हल्की/मध्यम बारिश की संभावना है। 06-09 के दौरान महाराष्ट्र में; 06 और 07 मार्च को राजस्थान और गुजरात में, 06 और 07 मार्च को पूर्वी राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, गुजरात और मध्य महाराष्ट्र में छिटपुट स्थानों पर और 07 मार्च को पश्चिम राजस्थान, मराठवाड़ा और विदर्भ में 30-40 किमी प्रति घंटे की तेज़ हवाओं के साथ ओलावृष्टि की संभावना है।
08 और 09 मार्च को झारखंड में 30-40 किमी प्रति घंटे की तेज़ हवाओं के साथ गरज के साथ हल्की/मध्यम वर्षा होने की संभावना है। 07-10 मार्च के दौरान ओडिशा में और 09-10 मार्च को गंगीय पश्चिम बंगाल में हल्की वर्षा होने की संभावना है। 06 और 07 मार्च को अरुणाचल प्रदेश, पूर्वी असम और नागालैंड में गरज के साथ हल्की/मध्यम वर्षा होने की संभावना है।