CG ब्रेकिंग: CM विष्णुदेव साय ने छात्र हित में की बड़ी घोषणा, युवाओं को मिलेगा बड़ा फायदा.....

Chhattisgarh CM Vishnudev Sai made big announcement in interest of students, Another Nalanda complex will be built

CG ब्रेकिंग: CM विष्णुदेव साय ने छात्र हित में की बड़ी घोषणा, युवाओं को मिलेगा बड़ा फायदा.....
CG ब्रेकिंग: CM विष्णुदेव साय ने छात्र हित में की बड़ी घोषणा, युवाओं को मिलेगा बड़ा फायदा.....

Chhattisgarh CM Vishnudev Sai made big announcement in interest of students, Another Nalanda complex will be built

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छात्र हित में बड़ी घोषणा की। राजधानी रायपुर में नालंदा परिसर की तर्ज पर एक और नालंदा परिसर बनेगा। वर्तमान नालंदा परिसर में भी सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी। पीएससी, यूपीएससी सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को बड़ा फायदा मिलेगा। मुख्यमंत्री ने नालंदा परिसर में सुशासन दिवस पर आयोजित अटल जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर केंद्रित छायाचित्र प्रदर्शनी के शुभारंभ के अवसर पर घोषणा की। मंत्री ओपी चौधरी भी उपस्थित थे। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजधानी रायपुर में नये नालंदा परिसर के निर्माण के साथ-साथ वर्तमान में संचालित नालंदा परिसर की सुविधाओं में भी बढ़ोतरी की जाएगी। मुख्यमंत्री की इस घोषणा से पीएससी, यूपीएससी सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को बड़ा लाभ होगा। मुख्यमंत्री ने इस दौरान नालंदा परिसर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं से बातचीत भी की। उल्लेखनीय है कि नालंदा परिसर में वर्तमान में ढाई हजार पाठकों के बैठने की सर्वसुविधा युक्त व्यवस्था है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए यह लायब्रेरी मददगार साबित हो रही है। यह लायब्रेरी 24 घंटे संचालित हो रही है। मुख्यमंत्री ने लायब्रेरी में विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी एवं विधायक आरंग खुशवंत साहेब भी उपस्थित थे। गौरतलब है कि मंत्री ओपी चौधरी जब रायपुर के कलेक्टर थे तब उनकी पहल पर नालंदा परिसर का निर्माण कराया गया है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर के दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित काव्यांजलि एवं संगोष्ठी कार्यक्रम में शामिल हो रहे है। मुख्यमंत्री सह अतिथियों ने छत्तीसगढ़ महतारी और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के छायाचित्र पर पुष्पार्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर स्थित नालंदा परिसर में सोमवार की शाम छायाचित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व अटल बिहारी वाजपेयी की छत्तीसगढ़ से जुड़ी सुंदर स्मृतियों को संजोती हुई तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित होते छत्तीसगढ़ में केंद्र सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं की झलक दिखाई गई है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी तथा विधायक आरंग खुशवंत साहेब भी मौजूद थे। 

प्रदर्शनी का आयोजन जनसंपर्क विभाग द्वारा किया जा रहा है। इसमें अटल जी के कार्यकाल की उल्लेखनीय उपलब्धियों तथा छत्तीसगढ़ से जुड़े उनके प्रवास के दुर्लभ छायाचित्रों को दिखाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के अनेक इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट छत्तीसगढ़ में आरंभ हुए हैं जिनसे छत्तीसगढ़ विकास की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। प्रदर्शनी में इनका अवलोकन भी किया जा सकता है। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आरंभ की गई जनकल्याणकारी योजनाओं को भी प्रदर्शित किया गया है जिनका लाभ उठाकर छत्तीसगढ़ समृद्धि की ओर बढ़ रहा है। प्रदर्शनी 31 दिसम्बर तक आम जनता के अवलोकन के लिए खुली रहेगी। जनसंपर्क विभाग के आयुक्त दीपांशु काबरा तथा संचालक जनसंपर्क सौमिल रंजन चौबे ने मुख्यमंत्री को प्रदर्शनी के विषयवस्तु के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत कराया। 

प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, पी एम उज्ज्वला योजना, जल जीवन मिशन के अंतर्गत सबके घर नल, प्रधानमंत्री मातृवंदन योजना, पोषण अभियान, महिला सामर्थ्य योजना, सर्व शिक्षा अभियान, नारी शक्ति वंदन अधिनियम, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान, सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं को प्रदर्शित किया गया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद सहित अन्य अधिकारीगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।