देर रात सड़क हादसे में 2 छात्रों की मौत, 1 घायल, गैस कटर से कार को काटकर बाहर निकाला गया शव,पढ़े पूरी खबर




रायपुर,कुणाल राठी,29 अगस्त 2021। राजधानी रायपुर में देर रात तकरीबन 12:30 बजे हुए सड़क हादसे में 2 छात्रों की मौत हो गयी, वही 1 घायल युवक को इलाज़ के लिए मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आपको बता दे कि घटना की सूचना मिलते ही ASP तारकेश्वर पटेल सहित DSP मणिशंकर चंद्रा,थाना प्रभारी राजेंद्र दीवान,दुर्गेश रावटे,अशफ़ाक अंसारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी पहुँच कड़ी मशक्कत के बाद घायल नागेश्वर को बाहर निकाल 108 गाड़ी की मदद से मेकाहारा अस्पताल पहुँचाया।
बता दे कि छात्रों ने तेज़ रफ़्तार स्विफ्ट वाहन क्र. CG 04 KB 8777 को चलाते हुए पहले सांड को ठोकर मारी जिसके बाद अनियंत्रित कार डिवाइडर को तोड़ते हुए बिजली खंबे से टकरा गई। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि 2 छात्र मध्यप्रदेश निवासी गौरव सिंह व सूरजपुर निवासी हर्ष जायसवाल की मौके पर ही मौत हो गयी। दोनों का शव गैस कटर से कार को काटकर बाहर निकाला गया।
वही बिलाईगढ़ निवासी नागेश्वर साहू को इलाज़ के लिए भर्ती करवाया गया है। नागेश्वर NET परीक्षा की तैयारी कर रहा है। वही मृतक गौरव सिंह BBA का छात्र था व हर्ष जायसवाल भी CA की पढ़ाई कर रहा था। तीनो युवक पचपेड़ीनाका में निवासरत है।