Rajiv Gandhi Kisan Nyay Yojana : किसान न्याय योजना की दूसरी किस्त होगी जारी, सीएम भूपेश बघेल इस तारीख को किसानों के खातों में ट्रांसफर करेंगे करोड़ों रुपए....
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर किसानों को बड़ी सौगात देने जा रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 20 अगस्त को महासमुन्द में गोधन न्याय योजना और राजीव गांधी किसान न्याय योजना के हितग्राहियों के खाते में करोड़ों रुपए टांसफर करेंगे।




रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर किसानों को बड़ी सौगात देने जा रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 20 अगस्त को महासमुन्द में गोधन न्याय योजना और राजीव गांधी किसान न्याय योजना के हितग्राहियों के खाते में करोड़ों रुपए टांसफर करेंगे। गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों के खाते में 9.65 करोड़ रुपए भुगतान करेंगे। राशि में गोबर विक्रेताओं को 4.40 करोड़ रुपए, गौठान समितियों को 3.09 करोड़ रुपए और स्व-सहायता समूहों की 2.16 करोड़ रुपए की राशि शामिल हैं। इससे पहले गोधन न्याय योजना के तहत हितग्राहियों को 541 करोड़ 66 लाख रुपए का भुगतान किया जा चुका है। 20 अगस्त को 9.65 करोड़ रुपए के भुगतान के बाद 551.31 करोड़ रुपए हो जाएगा।
सीएम भूपेश बघेल गौठानों में 1 से 15 अगस्त तक क्रय किए गए 2.20 लाख क्विंटल गोबर के एवज में गोबर विक्रेताओं को 4.40 करोड़ रुपए का ऑनलाइन भुगतान करेंगे। गौठानों में अब तक 130.54 क्विंटल गोबर की खरीदी की जा चुकी है। इसके एवज में पशुपालन किसानों को 256.68 करोड़ रुपए का भुगतान भी किया जा चुका है। 20 अगस्त को 4.40 करोड़ रुपए के भुगतान के बाद गोबर क्रय के एवज में भुगतान की कुल राशि 261.08 करोड़ रुपए हो जाएगी। गौठान समितियों और महिला स्व-सहायता समूहों को 20 अगस्त रविवार को 5.25 करोड़ रुपए भुगतान की जाएगी। इसका कुल भुगतान का आंकड़ा 266.98 करोड़ रुपए से बढ़कर 272.23 करोड़ रुपए हो जाएगा।
24 लाख से अधिक किसानों को मिलेगा लाभ
राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत राज्य के 24 लाख किसानों को इस साल की इनपुट सब्सिडी की दूसरी किस्त के रूप में राशि उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी। इससे पहले 21 मई 2023 को राज्य के किसानों को इस योजना की पहली किस्त के रूप में भुगतान किया गया था।