"अभिव्यक्ति"संस्था द्वारा"साहित्यिक परिचर्चा संगोष्ठी"का आयोजन स्थानीय चिल्ड्रन पार्क बैकुंठपुर में किया गया

बैकुंठपुर। "अभिव्यक्ति"संस्था द्वारा"साहित्यिक परिचर्चा संगोष्ठी"का आयोजन स्थानीय चिल्ड्रन पार्क बैकुंठपुर में किया गया।

इस कार्यक्रम में कोरिया जिले के विभिन्न अंचलों से आए हुए साहित्यकारों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई ।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में  सुश्री सुनीता मिश्रा"हिंदी साहित्य भारती"संस्था की प्रांतीय महासचिव एवं प्राचार्य b.ed कॉलेज बिलासपुर उपस्थित थे। सर्वप्रथम सतीश उपाध्याय द्वारा सभी कोरिया जिले के विभिन्न अंचलों से आए हुए साहित्यकार बंधुओं का परिचय कराया गया इसके पश्चात कार्यक्रम का कुशल संचालन रूद्र नारायण मिश्रा द्वारा किया गया। सुश्री अलीशा शेख द्वारा मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ द्वारा स्वागत किया गया।

इस कार्यक्रम में सोनहत से आए हुए वरिष्ठ कवि डॉक्टर राजकुमार शर्मा जनकपुर से आए हुए साहित्यकार कृष्ण दत्त मौर्य चिरमिरी से आए हुए।

साहित्यकार संदीप कौर "बादल"मनेंद्रगढ़ से वरिष्ठ साहित्यकार वीरेंद्र श्रीवास्तव सतीश उपाध्याय संतोष कुमार जैन, गौरव अग्रवाल वरिष्ठ पत्रकार सरदार चरणजीत सिंह बैकुंठपुर से राजेंद्र सिंह दद्दा संपर्क क्रांति के प्रबंध संपादक एस के रूप, योगेश गुप्ता रूद्र नारायण मिश्रा ताहिर आजमी, सुनील शर्मा , वेद्य अरुण कुमार शुक्ला सुश्री अलीशा शेख, सुश्री तारा पांडे, व्याख्याता एमसी हिंदर शासकीय महाविद्यालय बैकुंठपुर, शारदा गुप्ता उपस्थित थे इन्होंने कार्यक्रम के मध्य मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए अपनी अपनी प्रतिनिधि रचना का वाचन किया।

     कार्यक्रम के मध्य में मनेंद्रगढ़ से संतोष कुमार जैन को सुश्री सुनीता मिश्रा जी द्वारा वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन द्वारा प्रदत प्रमाण पत्र को प्रदान किया गया साथ संस्था अहमदाबाद की संस्था द्वारा प्रदत्त"समरस श्री सम्मान"का प्रमाण पत्र साथ ही साथ"काव्य सारथी सम्मान"प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. इस कार्यक्रम मैं एस के रूप द्वारा प्रस्तुत मधुर गीत प्रस्तुत करके पूरे कार्यक्रम को भाव विभोर कर दिया।

        कार्यक्रम का कुशल संचालन रूद्र नारायण मिश्रा तथा आभार प्रदर्शन का उत्तरदायित्व राजेंद्र सिंह दद्दा द्वारा किया गया कार्यक्रम के अंत में सुश्री अलीशा शेख, राजेंद्र सिंह योगेश गुप्ता रूद्र नारायण मिश्रा द्वारा शाल तथा स्मृति चिन्ह प्रदान करके मुख्य अतिथि सुनीता मिश्रा का सम्मान किया गया।