CG बड़ा हादसा: शिवनाथ नदी में कार सहित 5 लोग डूबे... तेज बहाव में बहे... 6 घंटे से तलाश जारी... SDRF और पुलिस की टीम मौके पर... देखें तस्वीरें.....

Chhattisgarh Big Accident, 5 people drowned in Shivnath river including car, Search continues, SDRF and police team on spot Durg News: 5 लोग से भरी कार शिवनाथ नदी में समा गई. सूचना मिलने पर पुलिस और SDRF की टीम नदी में सर्चिंग कर रही है. अभी तक न कार का पता चल सका है और न उसमें सवार लोगों का. हादसा छत्तीसगढ़ के दुर्ग में हुआ. कार देर रात 12.30 बजे अंजोरा की तरफ से दुर्ग आ रही थी. कार ब्रिज से न जाकर सीधे नदी की ओर जाने लगी. नदी में बाढ़ होने से की वजह से पुलिस ने वहां बैरिकेड्स लगाकर रखा है, जिससे की कोई नदी की तरफ न जा सके.

CG बड़ा हादसा: शिवनाथ नदी में कार सहित 5 लोग डूबे... तेज बहाव में बहे... 6 घंटे से तलाश जारी... SDRF और पुलिस की टीम मौके पर... देखें तस्वीरें.....
CG बड़ा हादसा: शिवनाथ नदी में कार सहित 5 लोग डूबे... तेज बहाव में बहे... 6 घंटे से तलाश जारी... SDRF और पुलिस की टीम मौके पर... देखें तस्वीरें.....

Chhattisgarh Big Accident, 5 people drowned in Shivnath river including car, Search continues, SDRF and police team on spot

 

Durg News: 5 लोग से भरी कार शिवनाथ नदी में समा गई. सूचना मिलने पर पुलिस और SDRF की टीम नदी में सर्चिंग कर रही है. अभी तक न कार का पता चल सका है और न उसमें सवार लोगों का. हादसा छत्तीसगढ़ के दुर्ग में हुआ. कार देर रात 12.30 बजे अंजोरा की तरफ से दुर्ग आ रही थी. कार ब्रिज से न जाकर सीधे नदी की ओर जाने लगी. नदी में बाढ़ होने से की वजह से पुलिस ने वहां बैरिकेड्स लगाकर रखा है, जिससे की कोई नदी की तरफ न जा सके.

बैरिकेड्स को हटाया और कार को नदी में घुसा दिया. नदी में कार बह जाने की सूचना लोगों ने डायल 112 को दिया. इसके बाद पुलगांव पुलिस और एसडीआरएफ दुर्ग की टीम मौके पर पहुंची. रात में काफी देर सर्च करने के बाद कहीं कुछ नहीं पता चला. जैसे ही सुबह हुई तड़के से ही गोताखोरों टीम वोट लेकर नदी में उतर गए हैं. नदी में बाढ़ होने की वजह से कार उसमें बहती चली गई.