CG ब्रेकिंग: प्रबंधक, मैनेजर और सेफ्टी ऑफिसर पर FIR... जूनियर इंजीनियर और ठेकाकर्मी की हुई थी मौत....

Chhattisgarh death of junior engineer and contract worker, FIR on JSW company factory manager, manager DRI and safety officer रायगढ़। JSW कम्पनी के कारखाना प्रबंधक, मैनेजर डीआरआई और सेफ्टी अफिसर पर एफआईआर दर्ज किया गया है। कम्पनी के किलन कारखाना में जाम डस्ट की सफाई दौरान जुनियर इंजीनियर और ठेकाकर्मी की मौत हुई थी। थाना भूपदेवपुर क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम नहरपाली स्थित JSW कम्पनी में दिनांक 13/05/22 के सुबह किलन नम्बर 06 में जाम डस्ट की सफाई दौरान एक जुनियर इंजीनियर लक्ष्मी प्रसाद यादव पिता मुरीत राम यादव उम्र 54 वर्ष सा0 बोडसरा जिला जांजगीर-चाम्पा और ठेका श्रमिक लकेश्वर बंजारा पिता आनंद राम उम्र 35 वर्ष सा0 कुर्रूभांठा तेलीपारा थाना भूपदेवपुर जिला रायगढ़ के ऊपर गर्म डस्ट गिर गया था। 

CG ब्रेकिंग: प्रबंधक, मैनेजर और सेफ्टी ऑफिसर पर FIR... जूनियर इंजीनियर और ठेकाकर्मी की हुई थी मौत....
CG ब्रेकिंग: प्रबंधक, मैनेजर और सेफ्टी ऑफिसर पर FIR... जूनियर इंजीनियर और ठेकाकर्मी की हुई थी मौत....

Chhattisgarh death of junior engineer and contract worker, FIR on JSW company factory manager, manager DRI and safety officer

 

रायगढ़। JSW कम्पनी के कारखाना प्रबंधक, मैनेजर डीआरआई और सेफ्टी अफिसर पर एफआईआर दर्ज किया गया है। कम्पनी के किलन कारखाना में जाम डस्ट की सफाई दौरान जुनियर इंजीनियर और ठेकाकर्मी की मौत हुई थी। थाना भूपदेवपुर क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम नहरपाली स्थित JSW कम्पनी में दिनांक 13/05/22 के सुबह किलन नम्बर 06 में जाम डस्ट की सफाई दौरान एक जुनियर इंजीनियर लक्ष्मी प्रसाद यादव पिता मुरीत राम यादव उम्र 54 वर्ष सा0 बोडसरा जिला जांजगीर-चाम्पा और ठेका श्रमिक लकेश्वर बंजारा पिता आनंद राम उम्र 35 वर्ष सा0 कुर्रूभांठा तेलीपारा थाना भूपदेवपुर जिला रायगढ़ के ऊपर गर्म डस्ट गिर गया था। 

 

दोनों को जिंदल अस्पताल, रायगढ़ में भर्ती कराया गया, जहां से दूसरे ही दिन दोनों को नेशनल बर्न हास्पीटल एरोली मुंबई रिफर किया गया, जहां ईलाज दौरान ठीक न होकर दिनांक 20/05/22 को लक्ष्मी प्रसाद यादव और दिनांक 28/05/2022 को लकेश्वर बंजारा का निधन हो गया। दोनों मृतक की मर्ग डायरी पुलिस थाना नवी मुंबर्द, महाराष्ट्र से प्राप्त होने पर थाना भूपदेवपुर में मर्ग कायम किया गया। जांच पर घटना दिनांक को मृतकों के साथ कार्य कर रहे अन्य इंजीनियर, कर्मचारियों से पूछताछ कर कथन लिया गया। 

 

बताये कि JSW कंपनी नहरपाली के किलन नंबर 06 में कारखाना प्रबंधक आर. के. पटेल, मैनेजर आपरेशन DRIपी. आर. दास एवं मैनेजर सेफ्टी आफिसर दीपक मिश्रा की देखरेख में किलन नंबर 06 में उनके निर्देश से लक्ष्मी यादव आपरेशन DRI में जुनियर इंजीनियर के साथ 3-4 लोग को किलन में जाम डस्ट को साफ सफाई करवाने के लिए भेजे थे। जहां कार्य करने दौरान घटना हुआ था।

 

घटना दिनांक को JSW कंपनी नहरपाली के किलन नंबर 06 में कारखाना प्रबंधक आर. के. पटेल, मैनेजर आपरेशन DRIपी. आर. दास एवं मैनेजर सेफ्टी आफिसर दीपक मिश्रा की लापरवाही से घटना घटित हुआ है जिस पर तीनों पर नामजद धारा 287, 304A, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।