IAS गिरफ्तार : ईडी की गिरफ्तारी के बाद इस IAS को कोर्ट में किया गया पेश…ED की टीम ने कल मारा था छापा…
आईएएस अफसर रानू साहू को रायपुर कोर्ट में पेश किया गया है। शुक्रवार को ईडी की टीम देवेंद्र नगर ऑफिसर कॉलोनी स्थित उनके घर पर छापा मारा था। आज सुबह उन्हें कोर्ट में पेश किया गया है।




IAS arrested: After the arrest of ED, this IAS was presented in the court
नया भारत डेस्क : आईएएस अफसर रानू साहू को रायपुर कोर्ट में पेश किया गया है। शुक्रवार को ईडी की टीम देवेंद्र नगर ऑफिसर कॉलोनी स्थित उनके घर पर छापा मारा था। आज सुबह उन्हें कोर्ट में पेश किया गया है।
ईडी ने कल रानू साहू के देवेंद्र नगर स्थित सरकारी आवास पर छापा मारा था। करीब चौबीस घंटें की जांच के बाद ईडी ने आज सुबह उन्हें गिरफ्तार कर लिया। बताते चले कि शुक्रवार को रानू साहू के यहां दूसरी बार छापा पड़ा है। इससे पहले रायगढ़ कलेक्टर रहते ईडी ने उनके रायगढ़ स्थित बंगले सहित अन्य स्थानों पर छापा मारा था। ईडी रानू साहू के आईएएस पति जेपी मौर्या से भी पूछताछ कर चुकी है।