CG IT रेड बिग न्यूज़ : छत्तीसगढ़ में शराब -स्टील कारोबारियों ,व्यापारी नेता, सीए के कई ठिकानों पर आयकर विभाग की दबिश…इन जिलों में कई जगहों पर तड़के दबिश….दस्तावेज खंगालने में जुटी टीम…मचा हड़कंप…
Chhattisgarh IT RED BIG NEWS: Income Tax Department raids many locations of liquor-steel traders in Chhattisgarh : अभी अभी आज सुबह की सबसे बड़ी खबर निकल कर आ रही है …इनकम टैक्स की एक टीम ने बुधवार सुबह रायपुर और रायगढ़ में अलग-अलग जगहों पर छापे मारे हैं। इनमें एक स्टील और शराब कारोबारी शामिल हैं। इन




Chhattisgarh Income Tax Department raids many locations of liquor-steel traders in Chhattisgarh
नया भारत डेस्क : अभी अभी आज सुबह की सबसे बड़ी खबर निकल कर आ रही है …इनकम टैक्स की एक टीम ने बुधवार सुबह रायपुर और रायगढ़ में अलग-अलग जगहों पर छापे मारे हैं। इनमें एक स्टील और शराब कारोबारी शामिल हैं। इनके ऐश्वर्या किंगडम स्थित घर और अन्य ठिकानों पर एक साथ छापे मारे गए हैं। इसमें रायपुर के 50 से अधिक अफसरों की टीम शामिल है।
जानकारी के मुताबिक, रायपुर में शराब कारोबारी अमोलक सिंह भाटिया के घर और ठिकाने पर छापे मारे गए हैं। शराब कारोबारी भाटिया के यहां दो साल पहले भी कार्रवाई हो चुकी है। बताया जा रहा है कि दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मामलों में शराब कारोबारी पर कार्रवाई की गई है।
वहीं ऐश्वर्या किंगडम में आरके गुप्ता और उरला के लविस्ता में स्टील एंड पावर फैक्टी कारोबारी रामदास अग्रवाल उनके पुत्र सुनील व अनिल के यहां इनकम टैक्स की टीम ने एक साथ छापा मारा है। इसके अलावा रायगढ़ में नटवर रतेरिया व CA अनिल अग्रवाल और खरसिया में कारोबारी मुकेश अग्रवाल के ठिकानों पर कार्रवाई जारी है।
SkA स्टील बीरगाव, लभांडी आफिस-सुनील अग्रवाल , सुशील अग्रवाल , अनिल अग्रवाल के निवास - लाविस्टा, एश्वर्या किंगडम व रायगढ़ के फ़्रेंड्स कालोनी स्थित, मुकेश अग्रवाल ठेकेदार खरसियाँ, नटवर रतेरिया रायगढ़ निवास (जूदेव के करीबी) के श्री परियोजना निर्माण कम्पनी उर्दना- कोल ट्रान्स्पॉर्टिंग का काम, आकाश जिंदल रायगढ़, अमोलक भाटिया के निवास-बिलासा कटोरा तालाब रायपुर, आर के गुप्ता-ऐश्वर्या किंगडम रायपुर, CA अनिल अग्रवाल।इस मामले में विस्तृत खबर की प्रतीक्षा की जा रही है।