CG- युवती की मिली लाश: नीट की तैयारी कर रही छात्रा ने की आत्महत्या.... रात में खाना खाकर परिवार के साथ खेला लूडो.... सुबह फंदे में लटकी मिली लाश.... जांच में जुटी पुलिस.....
Chhattisgarh Suicide News, girl student dead body found, girl committed suicide by hanging, ludo game Durg Crime News: नीट की तैयारी कर रही छात्रा (girl student) की लाश (dead body) मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामला खुर्सीपार (khursipar) का है. नीट की तैयारी करने वाली 20 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी (girl committed suicide by hanging) कर ली. रात में खाना खाने के बाद वह अपनी बहनों के साथ लूडो (ludo game) खेलती रही. इसके बाद सोने की बात कहकर अपने कमरे में चली गई. सुबह कमरे में फंदे में झूलती हुई उसकी लाश मिली. खुर्सीपार पुलिस का कहना है कि उन्होंने शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद पीएम के लिए भेजा. पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.




Chhattisgarh Suicide News, girl student dead body found, girl committed suicide by hanging, ludo game
Durg Crime News: नीट की तैयारी कर रही छात्रा (girl student) की लाश (dead body) मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामला खुर्सीपार (khursipar) का है. नीट की तैयारी करने वाली 20 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी (girl committed suicide by hanging) कर ली. रात में खाना खाने के बाद वह अपनी बहनों के साथ लूडो (ludo game) खेलती रही. इसके बाद सोने की बात कहकर अपने कमरे में चली गई. सुबह कमरे में फंदे में झूलती हुई उसकी लाश मिली. खुर्सीपार पुलिस का कहना है कि उन्होंने शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद पीएम के लिए भेजा. पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. (Chhattisgarh Suicide News, girl student dead body found, girl committed suicide by hanging, ludo game, Durg Crime News)
परिवार में मातम पसरा होने से पूछताछ नहीं हो पाई. इसलिए अभी तक यह पता नहीं चल पाया कि भारती ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया. पुलिस ने बताया की खुर्सीपार इलाके में भारती निषाद नाम की युवती ने अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. परिजनों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि भारती तीन साल से नीट की तैयारी कर रही थी. उसने एक बार इसकी परीक्षा दी थी, लेकिन पास नहीं हुई. वह काफी खुशदिल थी. रोज की तरह उसने खाना खाया. (Chhattisgarh Suicide News, girl student dead body found, girl committed suicide by hanging, ludo game, Durg Crime News)
इसके बाद अपनी बहन विभा, निम्मो और हेमा के साथ लूडो खेलने बैठ गई. इसके बाद भारती अपने कमरे में सोने चली गई. तीनों बहने भी इसके बाद सोने चली गईं. अगली सुबह जब उनके घर वालों ने भारती को आवाज दी तो वह नहीं बोली. इसके बाद उन्होंने उसका दरवाजा खटखटाया. जब कोई रिप्लाई नहीं आया तो उन्होंने खिड़की से झांककर देखा तो भारती फांसी के फंदे पर झूल रही थी. (Chhattisgarh Suicide News, girl student dead body found, girl committed suicide by hanging, ludo game, Durg Crime News)