CG- 3 दुकानें निलंबित: खाद दुकानों पर छापामार कार्रवाई... तीन दुकानें निलंबित... खाद विक्रय पर लगा प्रतिबंध.....

Chhattisgarh Action on Fertilizer Shops, Three Shops Suspended, Ban on Sale of Fertilizers बिलासपुर 13 जुलाई 2022। खाद दुकानों पर कृषि विभाग ने कार्रवाई की। तीन सप्ताह के लिए तीन दुकानें निलंबित किया गया है। जिले में कलेक्टर सौरभ कुमार के निर्देश पर कृषि विभाग की टीम ने तखतपुर एवं मस्तूरी विकासखण्ड में खाद दुकानों पर छापामार शैली में निरीक्षण किया। निरीक्षण में अनियमितता पाये जाने पर तीन दुकानों का लाइसेंस तीन सप्ताह के लिए निलंबित करते हुए इस अवधि में खाद विक्रय पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। 

CG- 3 दुकानें निलंबित: खाद दुकानों पर छापामार कार्रवाई... तीन दुकानें निलंबित... खाद विक्रय पर लगा प्रतिबंध.....
CG- 3 दुकानें निलंबित: खाद दुकानों पर छापामार कार्रवाई... तीन दुकानें निलंबित... खाद विक्रय पर लगा प्रतिबंध.....

Chhattisgarh Action on Fertilizer Shops, Three Shops Suspended, Ban on Sale of Fertilizers

 

बिलासपुर 13 जुलाई 2022। खाद दुकानों पर कृषि विभाग ने कार्रवाई की। तीन सप्ताह के लिए तीन दुकानें निलंबित किया गया है। जिले में कलेक्टर सौरभ कुमार के निर्देश पर कृषि विभाग की टीम ने तखतपुर एवं मस्तूरी विकासखण्ड में खाद दुकानों पर छापामार शैली में निरीक्षण किया। निरीक्षण में अनियमितता पाये जाने पर तीन दुकानों का लाइसेंस तीन सप्ताह के लिए निलंबित करते हुए इस अवधि में खाद विक्रय पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। 

 

निलंबन की कार्रवाई बिल्हा विकासखण्ड के सेलर गांव के पिन्टू कृषि केंद्र तथा तखतपुर विकासखण्ड अंतर्गत सकरी के ओमप्रकाश अग्रवाल और बेलपान के देवनारायण साहू के फर्माें के खिलाफ की गई है। यह कार्रवाई कृषि विभाग के उप संचालक पी.डी.हथेश्वर के नेतृत्व में सहायक संचालक शशांक शिन्दे, आशुतोष श्रीवास्तव, कृषि विस्तार अधिकारी आर.एस.गौतम ने की है। 

उल्लेखनीय है कि बारिश के मौसम को देखते हुए किसानों द्वारा खेतों में बुआई का कार्य चल रहा है। किसानों को समय पर पर्याप्त मात्रा में खाद मिले यह सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर के निर्देश पर कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा खाद बिक्री केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है ताकि किसानों को सुविधाजनक तरीके से पर्याप्त मात्रा में खाद की आपूर्ति हो सके।