सड़क दुर्घटना शिक्षक की टूटी पैर बाइक सवार की परिजनों ने कर दी जमकर पिटाई अस्पताल में मौत मृतक बाइक सवार मस्तूरी के सोन का रहने वाला जानें पूरा मामला पढ़े पूरी खबर

सड़क दुर्घटना शिक्षक की टूटी पैर बाइक सवार की परिजनों ने कर दी जमकर पिटाई अस्पताल में मौत मृतक बाइक सवार मस्तूरी के सोन का रहने वाला जानें पूरा मामला पढ़े पूरी खबर
सड़क दुर्घटना शिक्षक की टूटी पैर बाइक सवार की परिजनों ने कर दी जमकर पिटाई अस्पताल में मौत मृतक बाइक सवार मस्तूरी के सोन का रहने वाला जानें पूरा मामला पढ़े पूरी खबर

बिलासपुर//एक बाइक सवार युक्क द्वारा एक शिक्षक को घायल करने और उसके घायल शिक्षक के कथित परिजन और ग्रामीणों द्वारा मृतक विनोद युवक की पिटाई के बाद इलाज के दौरान उसके दम तोड़ देने का मामला सामने आया है। बाइक सवार युवक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि घायल के परिजन व कुछ ग्रामीणों द्वारा पीटने से युवक की इलाज के दौरान मौत हुइ है। पुलिस के अनुसार ग्राम सोन थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर का यूवक विनोद केंवट 9 मई को ग्राम टेमरी से शादी के कार्यक्रम से लौट रहा था। एल शाम 7 बजे के करीब अहिल्दा चिचिरदा मार्ग के बीच उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई जिससे बाइक सामने से पैदल आ रहे शिक्षक जगत कोसले से जा भिड़ी। इससे शिक्षक के पैर की हड्डी टूट गई। घटना स्थल पर घायल के परिजन और कुछ ग्रामीण पहुंच गए और युवक की पिटाई कर दी। विनोद के बड़े भाई राधेश्याम केंवट व मनोज केंवट ने आरोप लगाया है कि घटना स्थल पर पहुंचे शिक्षक के गुस्साए परिजनो ने उसके भाई को बुरी तरह पीटा जिसके बाद वहीं के कुछ ग्रामीणों ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लवन एंबुलेंस के माध्यम से भेजा जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मलौदाबाजार रेफर कर दिया। शनिवार को सुबह 11 बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हों गई। मृतक के परिजन का आरोप है कि घायल शिक्षक के परिजनो ने मृतक की मोटर साईकिल तक देने से इंकार कर दिया घटना की रिपोर्ट दर्ज़ कराने मृतक के परिजन ग्राम सोन के सरपंच अशोक केंवट के साथ भारी संख्या केंवट समाज के लोग लवन थाना पहुंचे और आरोपियों पर कठोर कार्यवाही करने के लिऐ रिपोर्ट दर्ज़ कराई गईं

थाना लवण के प्रभारी केसर पराग बंजारा ने बताया कि घटना के संबंध में मिली जानकारी के आधार पर पड़ताल की जा रही है बाइक सवाल युवक की मौत किस वजह से हुई है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा !