CG- चीफ जस्टिस के नाम पर ठगी: जिला जज से मांगे गिफ्ट कार्ड... मिजोरम से पकड़ाया गिरोह... कारनामे जान रह जाएंगे हैरान....
Cheating in name of Chhattisgarh Chief Justice Gift card demanded from District Judge Gang caught from Mizoram बिलासपुर। ठगी करने वाले गिरोह को मिजोरम से पकड़ा गया है। आरोपियों ने उच्च न्यायालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ के मुख्य न्यायाधीश अरूप कुमार गोस्वामी की फोटो व्हाट्सएप प्रोफाइल में लगा कर फर्जी मैसेज भेज कर ठगी करने का प्रयास किया था। वाट्सएप पर आए मैसेज के फर्जी होने की पुष्टि होने तथा मुख्य न्यायाधीश उच्च न्यायालय बिलासपुर के फोटो का प्रतिरूपण कर प्रयोग करने पर प्रोटोकाल अधिकारी संजीव सिन्हा द्वारा थाना चकरभाठा में प्रथम सूचना पत्र पंजीबद्ध कराया गया था




Cheating in name of Chhattisgarh Chief Justice, Gift card demanded from District Judge, Gang caught from Mizoram
बिलासपुर। ठगी करने वाले गिरोह को मिजोरम से पकड़ा गया है। आरोपियों ने उच्च न्यायालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ के मुख्य न्यायाधीश अरूप कुमार गोस्वामी की फोटो व्हाट्सएप प्रोफाइल में लगा कर फर्जी मैसेज भेज कर ठगी करने का प्रयास किया था। वाट्सएप पर आए मैसेज के फर्जी होने की पुष्टि होने तथा मुख्य न्यायाधीश उच्च न्यायालय बिलासपुर के फोटो का प्रतिरूपण कर प्रयोग करने पर प्रोटोकाल अधिकारी संजीव सिन्हा द्वारा थाना चकरभाठा में प्रथम सूचना पत्र पंजीबद्ध कराया गया था
वॉट्सएप से अंबिकापुर छत्तीसगढ़ जिला न्यायालय के जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश बिहारी घोरे के व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज किया एवम व्यस्त रहने की वजह से अमेजान गिफ्ट कार्ड अरेंज करने टेक्स्ट किया था। विवेचना उक्त नंबर और वाट्सएप मैसेंजर का बिलासपुर साइबर यूनिट द्वारा मोबाइल सर्विस प्रदाता, गूगल के नोडल और वाट्सएप कंपनी से जानकारी प्राप्त की, जिसमें सिम नंबर के धारक द्वारा अपराध करना पाया गया तथा आरोपियों का लोकेशन आईजोल मिजोरम मिला।
रेड घटना के बाद आरोपियों ने मुख्य नंबर को बंद कर दिया था। मिजोरम हिंदी अंग्रेजी बोली बोले जाने वाली राज्य नही होने के कारण आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भेजी गई टीम ने सबसे पहले आइजोल में लोकल मुखबिर तैयार किया और आरोपियों की पताशाजी में लग गई थी। लगातार 4 दिन की रेकी के बाद सटीक लोकेशन मिलने पर टीम द्वारा रेड कार्यवाही किया गया। घटना में प्रयुक्त दोनों मोबाइल व चारों सिम लाल हमिंग सांगा और जोथान मोविया के पजेशन से प्राप्त होने पर उन्हें जप्त किया गया है।
गिरफ्तारी पर्याप्त टेक्निकल व प्राथमिक साक्ष्य के आधार पर आरोपियों को डूर्टलांग मिल5 आइजोल मिजोरम में विधिवत गिरफ्तार किया गया है। उक्त गिरफ्तार आरोपियों को थाना चकरभाठा बिलासपुर छत्तीसगढ़ क्षेत्राधिकार के ज्यूडिशल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास बिल्हा के समक्ष प्रस्तुत किया जाना है । चूंकि आइजोल से बिलासपुर की दूरी लगभग 2000 किलोमीटर है। अतः मुख्य न्यायधीश आइजोल से बिलासपुर पुलिस टीम द्वारा ट्रांजिट रिमांड प्राप्त किया गया है।