House Construction Cost : घर बनवाना हुआ सस्ता ! सीमेंट और सरिया की कीमतों में आयी गिरावट, देखे आज का रेट...
House Construction Cost : It is cheap to build a house! Cement and bars prices fall, see today's rate... House Construction Cost : घर बनवाना हुआ सस्ता ! सीमेंट और सरिया की कीमतों में आयी गिरावट, देखे आज का रेट...




House Construction Cost Down :
घर बनाने का सुनहरा मौका, सस्ते हुए सरिया और सीमेंट के रेट, देखे आज का रेट, पंजाब में सरिया और सीमेंट की कीमतें पिछले दाे सप्ताह से स्थिर है। अगर आप भी मकान बनाना चाहते हैं ताे यह समय बिल्कुल सही है। इसके साथ ही भवन निर्माण की अन्य कीमताें में भी गिरावट देखी जा रही है। (House Construction Cost Down)
महंगाई का असर अब धीरे धीरे घटता नजर आ रहा है. इससे अपना घर बनाने का सपना भी थोड़ा हकीकत के करीब आ गया है. दरअसल घर बनाने में लगने वाले जरूरी सामान की कीमतों में कमी आने लगी है. कुछ समय पहले तक रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे सीमेंट और सरिया के भाव अब नीचे आ गए हैं. कीमतों में गिरावट के लिए सरकार के द्वारा उठाए गए कदम और मानसून की वजह से मांग में कमी अहम है. अक्टूबर के साथ ही निर्माण कार्य में तेजी देखने को मिलती है. ऐसे में अगर आप घर बनाने की सोच रहे हैं तो ये आपके लिए अच्छा समय हो सकता है. (House Construction Cost Down)
कितनी मिली कीमतों में राहत :
सरकार के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार टीएमटी सरिया का खुदरा भाव 65 हजार रुपये प्रति टन के करीब आ गया है. जो कि अप्रैल में 75 हजार रुपये प्रति टन के करीब था. सरिया का खुदरा भाव 60 रुपये प्रति टन से नीचे आ चुका है जो कि अप्रैल में 80 हजार का स्तर पार कर गया था. वहीं ब्रांडेड सरिया का भाव इस दौरान एक लाख रुपये प्रति टन से घट कर 85 हजार रुपये प्रति टन से नीचे पहुंच गया. इसी के साथ ही सीमेंट के भाव में भी गिरावट देखने को मिली है. अप्रैल में 50 किलो सीमेंट की बोरी 450 रुपये के पार पहुंच गई थी. फिलहाल इसकी कीमत 400 रुपये से नीचे आ गई है. ईंट की कीमतों में भी इस दौरान नरमी देखने को मिली है. (House Construction Cost Down)
क्यों आई कीमतों में नरमी :
मकान बनाने वाले सामान की कीमतों में नरमी के लिए कई वजह अहम है. विदेशी संकेतों की वजह से अप्रैल के समय में कई उत्पादों के दाम काफी चढ़ गए थे, इसलिए इसमें नरमी की गुंजाइश थी. वहीं मानसून के दौरान मांग में कमी रहती है जिसका कीमतों पर असर दिखता है. इसके साथ ही सरकार के कुछ कदमों की भी फायदा मिला है. सरकार ने स्टील पर हाल ही में एक्सपोर्ट ड्यूटी बढ़ा दी थी. (House Construction Cost Down)