CGPSC रिजल्ट BREAKING: लोक सेवा आयोग ने जारी किए चयनित अभ्यर्थियों की सूची...सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एवं परिवहन उप-निरीक्षक के परिणाम घोषित...देखें रिजल्ट....
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एवं परिवहन उप-निरीक्षक के परिणाम जारी कर दिया है …




Assistant Regional Transport Officer and Transport Sub-Inspector Result Declared
नया भारत डेस्क :छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एवं परिवहन उप-निरीक्षक के परिणाम जारी कर दिया है …
PSC ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के विज्ञापन क्रमांक 18/2022/परीक्षा/दिनांक 11/04/2022 रोजगार और नियोजन में प्रकाशन दिनांक 13/04/2022 के द्वारा छत्तीसगढ़ शासन के परिवहन विभाग के अंतर्गत सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एवं परिवहन उप निरीक्षक (तकनीकी) के निम्नलिखित पद विज्ञापित किए गए थे, जो निम्नवत् है :-
रिक्त पद विषय सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एवं
परिवहन उप निरीक्षक (तकनीकी) (खनिज साधन विभाग) 20चयनित पद 20 उक्त पदों हेतु आयोजित लिखित परीक्षा तथा साक्षात्कार में प्राप्तांकों के कुल योग के
मेरिट क्रम अनुसार उपरोक्त विषय की चयन सूची/अनुपूरक सूची जारी की जा रही है। उक्त विषय से संबंधित चयन सूची/अनुपूरक सूची आयोग के वेबसाइट में www.psc.cg.gov.in पर जारी (अपलोड) कर दी गई हैं।