CG - IAS IPS ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ के 9 आईएएस और 3 आईपीएस को दी बड़ी जिम्मेदारी, इन राज्यों की विधानसभा चुनाव के लिए बनाया केंद्रीय पर्यवेक्षक, आदेश जारी......

छत्तीसगढ़ के 9 आईएएस व तीन आईपीएस को हरियाणा और जम्मू कश्मीर में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाया गया है। जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहे हैं।

CG - IAS IPS ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ के 9 आईएएस और 3 आईपीएस को दी बड़ी जिम्मेदारी, इन राज्यों की विधानसभा चुनाव के लिए बनाया केंद्रीय पर्यवेक्षक, आदेश जारी......
CG - IAS IPS ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ के 9 आईएएस और 3 आईपीएस को दी बड़ी जिम्मेदारी, इन राज्यों की विधानसभा चुनाव के लिए बनाया केंद्रीय पर्यवेक्षक, आदेश जारी......

रायपुर। छत्तीसगढ़ के 9 आईएएस व तीन आईपीएस को हरियाणा और जम्मू कश्मीर में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाया गया है। जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। जिसके चलते यह चुनाव अहम माना जा रहा है। और पर्यवेक्षक बन कर गए छत्तीसगढ़ के अधिकारियों की इसमें अहम भूमिका रहने वाली है। चुनाव आयोग ने इसके लिए मीटिंग भी बुलाई है।

हरियाणा और जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। इलेक्शन शेड्यूल जारी करने के बाद अब चुनावी तैयारी को पुख्ता बनाने में चुनाव आयोग जुटा हुआ है। इधर सफल चुनाव कराने को लेकर इलेक्शन कमीशन ने सेंट्रल आब्जर्बर्स की भी नियुक्ति कर ली है। 

सभी केंद्रीय पर्यवेक्षकों को 22 अगस्त को दिल्ली बुलाया गया है। 22 अगस्त की सुबह 9 बजे से चुनाव आयोग की केंद्रीय पर्यवेक्षकों के साथ मीटिंग होगी। छत्तीसगढ़ से हरियाणा और जम्मू कश्मीर में चुनाव कराने को लेकर 9 IAS को सेंट्रल आब्जर्बर बनाया गया है। वहीं तीन IPS भी आब्जर्बर बनाये गये हैं।

 देखें आदेश

22 अगस्त की सुबह 9 बजे से मीटिंग

चुनाव आयोग की तरफ से छत्तीसगढ़ के निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र भेजकर संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति को सुनिश्चित करने को कहा है। पत्र में इस बात का भी उल्लेख है कि बैठक में अनुपस्थिति को चुनाव आयोग काफी गंभीरता से लेता है। लापरवाही पर अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जा सकती है, इसलिए संबंधित आब्जर्बरों की बैठक में उपस्थिति अनिवार्य हो। सभी अधिकारियों को तत्काल मीटिंग की सूचना अनिवार्य रूप से प्रेषित करने को कहा गया है।