CGPSC एग्जाम BREAKING: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित भृत्य भर्ती की परीक्षा 25 सितंबर को... अफसरों की हुई तैनाती... 91 पदों के लिए आये हैं लाखों आवेदन....
CGPSC Exam, peon recruitment examination conducted by Chhattisgarh Public Service Commission is on 25 September रायपुर 22 सितंबर 2022। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित भृत्य परीक्षा 25 सितंबर को एक पाली में दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोग द्वारा निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में संचालित किया जाएगा। उक्त परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन सुनिश्चित किये जाने हेतु डिप्टी कलेक्टर को प्रभारी अधिकारी परीक्षा शाखा रूचि शर्मा को नोडल अधिकारी एवं केदार पटेल, सहायक संचालक कौशल विकास विभाग रायपुर को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। 91 पदों के लिए हजारों आवेदन आये हैं।




CGPSC Exam, peon recruitment examination conducted by Chhattisgarh Public Service Commission is on 25 September