AirAsia Free Ticket Offer : सस्ते में हवाई यात्रा ! एयर एशिया फ्लाइट बुकिंग पर मिलेगी लाखो रूपये की सीटें फ्री’ में, फटाफट करें टिकट बुक, यहां देखें रूट लिस्ट और किराया...

AirAsia Free Ticket Offer : Now cheap air travel! On Air Asia flight booking, seats worth lakhs of rupees will be available for free, book tickets quickly, see route list and fare here... AirAsia Free Ticket Offer : अब सस्ते में हवाई यात्रा! एयर एशिया फ्लाइट बुकिंग पर मिलेगी लाखो रूपये की सीटें फ्री’ में, फटाफट करें टिकट बुक, यहां देखें रूट लिस्ट और किराया...

AirAsia Free Ticket Offer : सस्ते में हवाई यात्रा ! एयर एशिया फ्लाइट बुकिंग पर मिलेगी लाखो रूपये की सीटें फ्री’ में, फटाफट करें टिकट बुक, यहां देखें रूट लिस्ट और किराया...
AirAsia Free Ticket Offer : सस्ते में हवाई यात्रा ! एयर एशिया फ्लाइट बुकिंग पर मिलेगी लाखो रूपये की सीटें फ्री’ में, फटाफट करें टिकट बुक, यहां देखें रूट लिस्ट और किराया...

AirAsia Free Ticket Offer :

 

अगर आप भी घूमने की Planning कर रहे हैं तो आपके लिए एयरएशिया इंडिया फ्लाइट की बुकिंग पर बड़ी खुशखबरी है। कंपनी 50 लाख मुफ्त हवाई (सीट) टिकट दे रही है। हालांकि ये टिकट कुछ शर्तों के साथ हैं।अगर आप भी नए साल में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। आप फ्री में भी हवाई यात्रा कर सकते हैं। (AirAsia Free Ticket Offer)

जी हां चौंक गए न लेकिन यह सच है। घरेलू बजट एयरलाइन कंपनी एयरएशिया ने एक धांसू ऑफर का ऐलान किया है। इस ऑफर के तहत कंपनी 50 लाख सीट्स के लिए मुफ्त टिकट की बिक्री कर रही है। इसके लिए बुकिंग 19 सितंबर से ही शुरू हो गई है। आइए जानते हैं इस ऑफर की पूरी डिटेल्स…(AirAsia Free Ticket Offer)

क्या है ऑफर?

आपको बता दें कि एयरएशिया अपनी बड़ी वापसी का जश्न मना रही है। दरअसल, कोविड के चलते एयरलाइन कंपनियां घाटे में थी लेकिन अब जब स्थिति बेहतर हो गई है तो लोग ट्रैवल करना पसंद कर रहे हैं। यही वजह है कि एयरलाइन कंपनियां अपने प्री-कोविड के लेवल पर पहुंच गई हैं।

अब अपने जोरदार वापसी का कंपनी जश्न मना रही है। इस मौके पर कंपनी ने 5 मिलियन यानी 50 लाख मुफ्त सीटों की बिक्री शुरू की है। इसके लिए बुकिंग 19 सितंबर से शुरू हो गई है और यह 25 सितंबर तक चलेगी। (AirAsia Free Ticket Offer)

कब तक कर सकेंगे यात्रा?

कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, बजट एयरलाइन कंपनी एयरएशिया एशिया के इस शानदार ऑफर के तहत अगर आप 19 सितंबर से 25 सितंबर तक बुकिंग कराते हैं तो आप अगले साल 1 जनवरी 2023 से 28 अक्टूबर 2023 के बीच यात्रा कर सकेंगे। (AirAsia Free Ticket Offer)

किन रूट्स के लिए मिलेंगी फ्लाइट?

इस ऑफर के तहत आप कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय डेस्टिनेशन के लिए टिकट बुक करा सकते हैं। इसमें बैंकॉक से क्राबी और फुकेत के लिए डायरेक्ट फ्लाइट है।

साथ ही बैंकॉक से चियांग माई, सकोन के लिए सीधी उड़ान शामिल हैं। नकोर्न, नकोर्न श्रीथमरत, क्राबी, फुकेत, ​​न्हा ट्रांग, लुआंग प्राबांग, मांडले, नोम पेन्ह, पिनांग, और कई अन्य रूट्स पर भी फ्लाइट शामिल हैं।

एयरएशिया के ग्रुप चीफ कमर्शियल ऑफिसर कैरन चैन ने कहा कि हम अपने भरोसेमंद यात्रियों का शुक्रिया करना चाहते हैं, जिन्होंने अब तक के सबसे बड़े फ्री सीट्स ऑफर के लिए हमारा साथ दिया।

हमने अपने बहुत से पसंदीदा डेस्टिनेशंस को फिर से स्‍टार्ट किया है। उन्‍होंने कहा कि हम और ज्यादा वैल्यू वाले और पॉपुलर डेस्टिनेशंस के लिए भी फ्लाइट शुरू करेंगे। (AirAsia Free Ticket Offer)

जानिए कैसे मिलेगी आपको ये सीट?

एयरएशिया का 50 लाख मुफ्त सीटों की बिक्री की पेशकश इसकी वेबसाइट के साथ-साथ ऐप पर भी उपलब्ध है। आप एयरसिया सुपर ऐप या वेबसाइट पर ‘फ्लाइट्स’ आइकन पर क्लिक करके इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। (AirAsia Free Ticket Offer)