CG.NEWS:.गर्मियों के दस्तक देते ही छत्तीसगढ़ की सब्जी मंडियों में फल और हरी सब्जियों की कीमतों में इजाफा होना शुरू हो गया है।
CG.NEWS:.With the onset of summer, the prices of fruits and green vegetables have started increasing in the vegetable markets of Chhattisgarh.




NBL, 13/03/2022, Lokeshwer Prasad Verma,.. Chhattisgarh News: गर्मियों के दस्तक देते ही छत्तीसगढ़ की सब्जी मंडियों में फल और हरी सब्जियों की कीमतों में इजाफा होना शुरू हो गया है. बाजार जाने से पहले आप भी जान ले सब्जी और फलों की फुटकर कीमतें पढ़े विस्तार से..।
Chhattisgarh Vegetable Price: मध्य मार्च आते ही छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में गर्मी ने दस्तक देनी शुरू कर दी है, गर्मी का मौसम आते ही राज्य में हरी सब्जियों की कीमतें आसमान छूने लगती हैं. हर साल की तरह इस बार भी बाजार में सब्जियों के दाम बढ़ने शुरू हो गए है, वहीं सब्जी और फल मंडियों में थोक और फुटकर की कीमतों में ज्यादा अंतर नहीं है. राजधानी रायपुर (Raipur) के डूमरतराई सब्जी मंडी (Dumartarai Vegetable Market) में भी फल और सब्जियों की बढ़ी हुई कीमतें इससे अछूती नहीं हैं।
दरअसल शनिवार की सुबह बाजार में सब्जियों की कीमतों में शुक्रवार की तुलना में मामूली की बढ़ोतरी देखी गई है. इस संबंध में सब्जी मंडी के अध्यक्ष श्रीनिवास रेड्डी ने बताया कि, "आज रायपुर बाजार में सब्जियों के दाम ज्यादा नहीं बढ़े है. कुछ दिनों से भाव स्थिर है, लेकिन भाव कभी भी बढ़ सकते हैं।
राज्य में हरी सब्जियों के यह हैं दाम
हरी सब्जियों के फुटकर कीमतों में पहले के मुकाबले मामूली इजाफा हुआ है. करेला 60-70 रूपये प्रति किलो, मूंगा 60-70 रूपये प्रति किलो, मटर 35-40रूपये प्रति किलो, प्याज 30-35रूपये प्रति किलो, भिंडी- 50 रूपये प्रति किलो, बैगन- 40 रूपये प्रति किलो, खीरा 30-40 रूपये प्रति किलो, गोभी 30 रूपये प्रति किलो, लौकी 25-30 रूपये प्रति किलो, टमाटर 15 से 20 रूपये प्रति किलो, गाजर 25 रूपये प्रति किलो, आलू 20-25 रूपये प्रति किलो, लहसुन 200 रूपये प्रति किलो, नीबू 10 रुपए प्रति 2 नग, सेम 25 और बंधी 20-25 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रही हैं।
मंडियों में कुछ प्रमुख फलों की यह है कीमत
गर्मियों के दिनों में फल की मांग बढ़ जाती है. कुछ सीजन वाले फल तो मिल जाते है, लेकिन बाहर आने वाले फलों की कीमतों में इजाफा होना शुरू हो गया है. शनिवार को बाजार में फल के दाम अनार 150-160 रूपये प्रति किलो, अंगूर 80 रूपये प्रति किलो, सेब 120 से 160 रुपए प्रति किलो, संतरा 60 रूपये प्रति किलो, केला 40 रुपए दर्जन में बिक रहा है।
अगले महीने से बढ़ सकती हैं कीमतें
रायपुर के संतोषी नगर बाजार में सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि, अभी सब्जियों के दाम ज्यादा नहीं बढ़े है. अप्रैल के बाद टमाटर 80 रुपए प्रति किलो से पार हो जाता है. अभी लगातार ग्राहक आ रहे है. हरी सब्जियां गर्मियों के दिन में जल्दी खराब हो जाते हैं, जिससे कई बार उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ता है. हरी सब्जियां गर्मियों में अक्सर सूख भी जाती हैं, ऐसी सब्जियों को ग्राहक खरीदना पसंद नहीं करते हैं. ऐसे में कभी-कभी खरीदी दाम से भी कम कीमत में भी सब्जी बेचनी पड़ती है।