CG: Instagram में दोस्ती, लॉज में बुलाया, किया दुष्कर्म, रेप के बाद शादी से किया इंकार, फिर हुआ ये
Friendship on Instagram, called to a lodge and raped, after rape refused to marry




रायपुर। दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पीडिता रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी दीपक कुमार साहू निवासी बेमेतरा से उसका जान पहचान मोबाईल इंस्टाग्राम के माध्यम से हुआ था। एक-दूसरे से मोबाइल से बातचीत के दौरान आरोपी ने पीड़िता से शादी करने का प्रस्ताव रखा और आरोपी ने पीड़िता को शादी का प्रलोभन देकर बातचीत करने के लिये रायपुर बुलाया।
रायपुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित लॉज में ले जाकर शादी करने की बात कहकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया। पीड़िता द्वारा शादी करने बोलने पर आरोपी शादी करने से इंकार कर दिया। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक- 292/2024 धारा 376 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पीड़िता द्वारा आरोपी दीपक साहू को लखनऊ में काम करना बताई थी।
आरोपी के मोबाइल नंबर का लोकेशन प्राप्त किया गया जो लोकेशन जिला बेमेतरा छत्तीसगढ़ में होना जानकारी हुआ. आरोपी को जिला बेमेतरा से घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी दीपक कुमार साहू उम्र 24 साल साकिन ग्राम सेमरिया गुड़ी चौक थाना बेमेतरा को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर रायपुर लखन पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली योगेश साहू के मार्गदर्शन में महिलाओं/बच्चियों से संबंधित अपराधों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। महिलाओं / बच्चियों से संबंधित अपराधों में अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही लगातार की जा रही है।