CG- खतरनाक स्टंट VIDEO: सड़कों पर बाइक लहरा कर चौपल सवारी का खतरनाक स्टंट...वीडियो देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे,स्टंट दिखाना शख्स को पड़ा महंगा...देखें VIDEO...

Chhattisgarh की राजधानी रायपुर में कुछ Students को स्टंट करना महंगा पड़ गया। लापरवाह तरीके से ड्राइविंग करने की वजह से इन पर पुलिस ने एक्शन लिया। CG-Dangerous Stunt VIDEO: Dangerous stunt by hoisting the bike on the roads

CG- खतरनाक स्टंट VIDEO: सड़कों पर बाइक लहरा कर चौपल सवारी का खतरनाक स्टंट...वीडियो देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे,स्टंट दिखाना शख्स को पड़ा महंगा...देखें VIDEO...
CG- खतरनाक स्टंट VIDEO: सड़कों पर बाइक लहरा कर चौपल सवारी का खतरनाक स्टंट...वीडियो देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे,स्टंट दिखाना शख्स को पड़ा महंगा...देखें VIDEO...

CG-Dangerous Stunt VIDEO: Dangerous stunt by hoisting the bike on the roads

नया भारत डेस्क : Chhattisgarh की राजधानी रायपुर में कुछ Students को स्टंट करना महंगा पड़ गया। लापरवाह तरीके से ड्राइविंग करने की वजह से इन पर पुलिस ने एक्शन लिया।  इनका वीडियो Police के पास पहुंच गया।इसके बाद इनकी गाड़ी भी जब्त हो गई। अब इनका लाइसेंस कैंसिल किया जा रहा है। Police ने इनकी हरकतों की जानकारी परिवार के लोगों को भी दी है।

 

 

मामला रायपुर के पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय कैंपस से जुड़ा हुआ है। यहां 4 Students की मस्ती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। एक्टिवा पर 3 दोस्त बैठ गए और अपने चौथे साथी को किसी बैग की तरह हाथों में ही टांग लिया। इसी तरह लापरवाह तरीके से गाड़ी चलाने लगे । इनका पांचवा साथी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में रील्स Upload कर रहा था। जिसे किसी ने Police को भेज दिया।

 

रायपुर ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह की टीम फौरन हरकत में आई। गाड़ी के नंबर के जरिए स्टूडेंट्स का पता लगाया गया। पुलिस की टीम इनके घर पहुंच गई और गाड़ी लाइसेंस जब्त कर लड़कों को थाने लाया गया। इन पर कार्रवाई करते हुए मोटर व्हीकल की धाराओं में इनके खिलाफ पंचनामा तैयार कर मामला कोर्ट भेज दिया गया। मंगलवार को इनके प्रकरण की सुनवाई होगी। कोर्ट में लड़कों को 5 से 7 हजार का फाइन भी देना पड़ सकता है।