CG ब्रेकिंग :- प्रियंका मिश्रा को लेकर विवादों में आया आंदोलन.............. अनुकंपा संघ के आंदोलन पर उठ रहे सवाल..................




रायपुर। प्रियंका मिश्रा का इससे पहले भी एक ऑडियो वायरल हुआ था। इसमें मैडम किसी से मुफ़्त की शराब मांगते हुए भी सुनाई दे रही है। पूर्व में प्रियंका मिश्रा के ख़िलाफ़ पंडरी थाना में 3 प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा चुकी है। एक मामले में जुर्म भी दर्ज किया जा चुका है। ऐसी महिला का दिवंगत पंचायत शिक्षक के बेवाओं का आंदोलन में शामिल होना किसी साज़िश का हिस्सा लग रहा है, या फिर महिला अपनी राजनीतिक महत्वकांक्षाओं को पूर्ण करने के लिए ज़मीन तलाश रही है।
राजधानी के बुढ़ापारा स्थित धरना स्थल में दिवंगत पंचायत शिक्षकों की बेवाओं के आंदोलन कथित समाज सेविका प्रियंका मिश्रा ने पानी फेर दिया है। दरअसल, दिवंगत पंचायत शिक्षकों की बेवाओं का हक़ मांग रही मैडम का एक ऑडियो सामने आया है। इसमें किसी को मैडम यह धौंस दे रही है उसके अनुसार से ही मीडिया में खबर चलती है। इस ऑडियो के सामने आने के बाद पूरे आंदोलन के प्रायोजित होने के संकेत मिल रहे है।
आम आदमी पार्टी से निकाली गई थी प्रियंका
प्रियंका मिश्रा खुद को समाज सेविका बताती है। कुछ टाइम तक आम आदमी पार्टी का हिस्सा रह चुकी है। आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा है प्रियंका मिश्रा सब पार्टी में नहीं है। उन्हें पार्टी गतिविधि के विरुद्ध जाकर काम करने के आरोप में निकाला गया है। आप नेताओं ने कहा कि प्रियंका के ख़िलाफ़ अपने फ़ायदे के लिए प्रोटेस्ट करने की लगातार शिकायत मिल रही थी। इसी को ध्यान में रखते हुए यह कार्यवाही की गई थी।
पुराना ऑडियो हुआ वायरल तो आप पर लगाया इल्ज़ाम
दिवंगत पंचायत शिक्षकों की बेवाओं के समर्थन में प्रियंका मिश्रा के शामिल होने के बाद उनका मुफ़्त में शराब माँगने का ऑडियो वायरल हो गया। इस पर प्रियंका मिश्रा ने वायरल करने के लिए आम आदमी पार्टी के नेताओं पर इल्ज़ाम लगाया है। वहीं आम आदमी के नेताओं का कहना है ‘हमें प्रियंका से मतलब ही नहीं, वो कुछ भी करें’।
आप अध्यक्ष ने कहा - हर बार इसी तरह से पार्टी को बदनाम करती है
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हूपेंडी ने बताया कि पार्टी विरुद्ध कार्य करने के लिए रायपुर ज़िला अध्यक्ष ने नोटिस जारी किया था। इस पर पार्टी विरुद्ध बयानबाजी करने के लिए प्रियंका मिश्रा को निलंबित कर दिया था। इसके बाद वे लगातार पार्टी पर आरोप प्रत्यारोप करते रहती है, जो निराधार है। पार्टी को प्रियंका मिश्रा से कोई मतलब नहीं है।