विप्र समाज के सम्मान समारोह व स्नेह सम्मेलन कार्यक्रम हुआ सम्पन्न।

विप्र समाज के सम्मान समारोह व स्नेह सम्मेलन कार्यक्रम हुआ  सम्पन्न।
विप्र समाज के सम्मान समारोह व स्नेह सम्मेलन कार्यक्रम हुआ सम्पन्न।

कवर्धा/ पंडरिया/सरयूपारी ब्राह्मण समाज के द्वारा आयोजित स्नेह सम्मेलन एवं प्रतिभावान छात्र -छात्राओं का पुरस्कार वितरण का कार्य रविवार को भव्यता पूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के प्रारंभ में सुंदरकाण्ड का पाठ सामुहिक वाचन हुआ। स्वस्तिवाचन करते हुऐ भगवान परशुराम के प्रतिमा का पूजा व माल्यार्पण के साथ प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि भावना बोहरा ने संबोधन में सामाजिक एकता बनाये रखने एवं समाज के लोगो को एक दूसरे का सहयोग करने कहा तथा हम सबको संगठित होकर आगे बढ़ना है। अध्यक्षता के रूप में अर्जुन तिवारी महामंत्री के द्वारा ब्राह्मण समाज के मंच से कहा समाज के द्वारा इस प्रकार के कार्य से सामाजिक एकता को बल मिलता है। इसी प्रकार ओंकार उपाध्याय एवं कृपेन्द्र तिवारी सभी अतिथि ने युवाओं को मेहनत एवम प्रयास से आगे बढ़ने का सीख दिया। समाज के अध्यक्ष नरेंद तिवारी ने सभी समाज के सदस्यों को एकता रूपी गुथे हुए माला के समान रहने की अपील किया कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में विप्र समाज के महिलाएं बच्चे व पुरुष उपस्थित रहे।