महासमुंद जिला पुलिस की अवैघ गांजा परिवहन पर कार्यवाही.................................. NH 53 में i20 हुंडई कार एवं 02 नग मोटर सायकल के गाँजा की तस्करी करते 07 आरोपी गिरफ्तार.....................................

महासमुंद जिला पुलिस की अवैघ गांजा परिवहन पर कार्यवाही.................................. NH 53 में i20 हुंडई कार एवं 02 नग मोटर सायकल के गाँजा की तस्करी करते 07 आरोपी गिरफ्तार.....................................
महासमुंद जिला पुलिस की अवैघ गांजा परिवहन पर कार्यवाही.................................. NH 53 में i20 हुंडई कार एवं 02 नग मोटर सायकल के गाँजा की तस्करी करते 07 आरोपी गिरफ्तार.....................................

महासमुन्द। ओडिसा राज्य से होने वाले अवैध गांजा के परिवहन को रोकने के लिये पुलिस अधीक्षक महासमुन्द श्री भोजराम पटेल (IPS) ने सभी अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया था कि ओडिसा राज्य के उन स्थानों को चिन्हाकिंत करे जहाॅं से अवैध गांजा निकल कर महासमुन्द जिले से होते हुये देश के अन्य राज्य में पहुचाये जाते है।

अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) को निर्देशित किया कि अपने अनुभाग में थाना स्तर पर ऐसी टीम का गठन करें जो अवैध गांजा के परिवहन की पिन पाईन्ट सूचना प्राप्त करें और परिवहन के रास्तों पर नाकेबंदी कर अवैघ गांजा के परिवहन पर कार्यवाही करें इसके साथ परिवहन के उन सभी रास्तों पर जगह व समय बदल-बदल कर नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करें। ओडिसा राज्य में मुखबिरों को सक्रिय करने एवं परिवहन की सूचना प्राप्त करने के निर्देशित किया गया था।

इसी तारत्म में दिनांक 20.07.2022 को मुखबिर से सूचना मिला कि उड़ीसा होते हुए एक व्यक्ति मादक पदार्थ गांजा लेकर देवरी की वोर आरहा है कि सूचना पर ग्राम जामजूडा  थाना सांकरा के पास  आई 20 हुंडई कार CG04 NR 3139 एवं Bajaj प्लेटिना मोटरसाइकिल क्र, CG06 GT 5117 जिसे घेराबंदी कर रोका गया वाहन में  बैठे व्यक्ति  को नाम पता पूछने पर अपना नाम (1)राजेश पटेल पिता विजय पटेल उम्र 22 साल ग्राम दयालपुर थाना सलिहा जिला बलौदा बाजार (2) रितेश कुमार साहू पिता अशोक  साहू उम्र 21 साल वार्ड नंबर 9 बसना थाना बसना जिला महासमुंद(3) वेद राम पटेल रति राम पटेल उम्र 19 साल ग्राम डीगेपुर थाना पिथौरा जिला महासमुंद (4) शेख मोहम्मद पिता मस्तान उम्र 22 साल बड़गढंपालेम , करूमाथम्पाती, कोयंबतूर तमिलनाडु  का रहने वाले  बताएं।

उक्त व्यक्तियों से काहा से आना और काहा जाना, वाहन में क्या होना संबंधी पूछताछ किया गया तो उन्होने गोलमोल जवाब देने लगे। पुलिस टीम को उनके जवाब पर संदेह हुआ और वाहन  की तलाशी ली गई तो i20 कार CG04 NR 3139 के डिक्की में  रखे 07 पैकेट व एक मोटर साइकिल प्लेटिना CG06 GT 5117 के डिक्की में 02 पैकेट कुल 09 पैकेट कुल 09 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा जैसा मिला।

गांजा परिवहन करने के संबंध में दस्तावेज पेश करने को कहा गया जो कोई वैध दस्तावेज नहीं होना बताया । आरोपियों 1,राजेश पटेल 2,रितेश साहू 3,वेदराम 4, शेख मोहम्मद  को मौके पर से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी के अंदर कुल 09 पैकेटों में अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 09 किलोग्राम कीमती करीबन 1,80,000 रू., गांजा परिवहन में प्रयुक्त वाहन i20 कार CG04 NR 3139 कीमती 3,00000 रू.एवं बजाज प्लैटिना मोटरसाइकिल CG06 GT 5117 कीमती 20,000 एक vivo मोबाइल कीमती 5000   कुल  जुमला  5,05,000 रूपये को जप्त कर आरोपीगण के विरूद्ध धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट  कार्यवाही की गई।

(02) इसी प्रकार थाना बसना में दिनांक 20 जुलाई 2022 को ग्राम भठोरी चैक के पास NH53 रोड संदिग्ध वाहनों की चेकिंग किया जा रहा था तभी बसना की तरफ से एक लाल रंग की मोटर सायकल एसपी साईन क्रमांक CG11 AY 6449 आ रही थी जिसमे 03 व्यक्ति सवार थे जिसको रोककर पुछताछ करने पर वाहन चालक ने अपना नाम रामकिशोर पिता छतराम कश्यप उम्र 21 वर्ष ग्राम जमडी थाना हसोद जिला जांजगीर चांपा तथा पिछे सीट में बैठे दोनो व्यक्तियों ने अपना नाम राकेश सोनी पिता कार्तिक सोनी उम्र 36 वर्ष ग्राम पचपेढी थाना सरसींवा जिला बलौदाबाजार एवं प्रेमलाल कश्यप पिता हरप्रसाद कश्यप उम्र 25 वर्ष ग्राम जमडी थाना हसोद जिला जांजगीर चांपा का होना बताये उक्त वाहन के पेट्रोल टंकी में रखे एक काले नीले रंग के बैग में रखे सामान से गांजा जैसे पदार्थ का गंध आ रहा था एवं वाहन में बैठे व्यक्तियों का हरकत संदिग्ध लगने से हमराह स्टाफ द्वारा चारो तरफ से घेराबंदी कर गांजा के गंध के बारे में पूछताछ करने पर उक्त बैग में गांजा रखना बताये।

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुन्द श्रीमान भोजराम पटेल (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव एवं अनु0अधिकारी(पु) सरायपाली श्री विकास पाटले के निर्देशन में थाना बसना प्रभारी निरीक्षक श्रीमति कुमारी चन्द्रकार, थाना प्रभारी सांकरा निरीक्षक श्री इन्द्रभूषण सिंह, सायबर सेल प्रभारी उनि0 संजय सिंह राजपूत, सउनि. प्रकाश नंद, आर. कामता आवडे, सौरभ तोमर, संदीप भोई, छत्रपाल सिन्हा, देव कोसरिया, हेमन्त नायक, चन्द्रमणी यादव, डिग्री लाल नंद, नरेन्द्र साहू, त्रीनाथ प्रधा, छत्रपाल सिन्हा एवं थाना सांकरा, बसना व सायबर सेल की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई।