कवर्धा लालपुर हत्याकांड ने पकड़ा तूल ग्रामीण कर रहे हैं प्रदर्शन ग्रामीणों की मांग आरोपियों को फांसी दो।

कवर्धा लालपुर हत्याकांड ने पकड़ा तूल ग्रामीण कर रहे हैं प्रदर्शन

ग्रामीणों की मांग आरोपियों को फांसी दो।
कवर्धा लालपुर हत्याकांड ने पकड़ा तूल ग्रामीण कर रहे हैं प्रदर्शन ग्रामीणों की मांग आरोपियों को फांसी दो।

कवर्धा/ लालपुर हत्याकांड मामला तुल पकड़ता नजर आ रहा है, पुलिस ने हत्या के 06 आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है लेकिन अब मामले में राजनीतिक तुल पकड़ लिया है जिसके चलते आज बड़ी संख्या में लालपुर व आसपास गांव के ग्रामीण महिला-पुरुष और विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता जिला मुख्यालय में रैली निकाल कर आरोपीयो को फांसी कि सजा और पिडित परिवार को एक करोड़ रुपए व सरकारी नौकरी कि मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है।

विश्व हिन्दू परिषद का आरोप है कि कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा लगातार किसी ना किसी घटना को अंजाम दे रहे हैं और अवैध गतिविधी में शामिल रहते आए हैं हमने पहले भी पुलिस को मामले की जांच के लिए आवेदन दिया था लेकिन पुलिस ने अपनी जुम्मेदारी नहीं निभाई इसका खमियाजा आज साधराम को भुगतना पड़ा पुलिस पर आरोप लगते हुए कहा पुलिस अपनी डिप्टी जुम्मेदारी से नहीं निभाती जिसके चलते लगातार अपराध बढ़ा है।