CM साय की फेक ID बनाने वाला राजस्थान से गिरफ्तार: आपत्तिजनक कंटेंट से ब्लैकमेलिंग और फर्जी एकाउंट से वसूली का गोरखधंधा, मामला जान रह जाएंगे हैरान....

fake ID of CG CM Vishnu dev Sai, accused arrested from Rajasthan, Blackmailing through objectionable content and extortion from fake account, CG CM fake facebook I'd case

CM साय की फेक ID बनाने वाला राजस्थान से गिरफ्तार: आपत्तिजनक कंटेंट से ब्लैकमेलिंग और फर्जी एकाउंट से वसूली का गोरखधंधा, मामला जान रह जाएंगे हैरान....
CM साय की फेक ID बनाने वाला राजस्थान से गिरफ्तार: आपत्तिजनक कंटेंट से ब्लैकमेलिंग और फर्जी एकाउंट से वसूली का गोरखधंधा, मामला जान रह जाएंगे हैरान....

CG CM fake facebook I'd case

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम से फेसबुक में फर्जी आई.डी. बनाने वाला अलवर राजस्थान का अंतर्राज्यीय आरोपी साहूकार खान को गिरफ्तार किया गया है। मुख्यमंत्री के नाम एवं फोटो का दुरूपयोग कर फेसबुक में फर्जी आई.डी. बनाकर छवि धुमिल करने के उद्देश्य से फर्जी आई.डी. का संचालन किया जा रहा था।

आरोपी के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में भादवि. एवं आई.टी. एक्ट की धाराओं के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट एवं थाना सिविल लाईन पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया।

टीम के सदस्यों द्वारा उक्त फर्जी आई.डी. का तकनीकी विश्लेषण करते हुए अज्ञात आरोपी की पहचान करने में सफलता प्राप्त हुई तथा अज्ञात आरोपी को राजस्थान के अलवर में लोकेट किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन कर टीम को राजस्थान के अलवर रवाना किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा अलवर पहुंचकर कर आरोपी की पतासाजी करते हुए प्रकरण में आरोपी साहूकार खान को पकड़ा गया।

प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया, कि आरोपी साहूकार खान को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 नग मोबाईल फोन जप्त किया जाकर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। 

 पुलिस टीम द्वारा अलवर के जिस क्षेत्र में रेड कार्यवाही की गई है, उस क्षेत्र के निवासी किसी भी विशिष्ठ/महत्वपूर्ण व्यक्तियों के फोटो एवं नाम का दुरूपयोग कर फेसबुक में फर्जी आई.डी. बनाकर इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देते है। जिस संबंध में राजस्थान में भी कई अपराध पंजीबद्ध है, ऐसे अन्य व्यक्तियों पर भी रायपुर पुलिस द्वारा शिकंजा कसा जा रहा है।