CG - शासकीय पुर्व माध्यमिक शाला डिहीपारा में धुमधाम के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस...




शासकीय पुर्व माध्यमिक शाला डिहीपारा में धुमधाम के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस
फरसगांव / विश्रामपुरी : कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल (डिहीपारा) में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 5 सितम्बर गुरुवार को स्कुल प्रांगण में कार्यक्रम के शुरुआत भारत के पुर्व राष्ट्रपति डां सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के छायाचित्र पर दिप प्रज्वलित कर किया गया स्कूली विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के द्वारा शिक्षक दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया जिसमें विधार्थियों के द्वारा कविता भाषण की प्रस्तुति दी गई सभी ने अपने अपने विचार रखे शिक्षकों के द्वारा केक काटकर मनाया गया।
इसी कड़ी में शाला के मा. शा. प्रधान पाठक अर्जुन सिंह नाग/प्रा. शा. प्रधान पाठक सुरेश मरकाम संकुल केन्द्र हरवेल के सीएसी पुरषोत्तम नायक , जागेश्वर गौर, संजय मंडावी, रामप्रसाद नेताम, सिया राम नेताम, गर्जन मंडावी शिक्षक एवं शाला के प्यून सोहन मंडावी, मोली मरकाम, जयसिंह नेताम, विपीन नेताम, बलसाय मरकाम व शाला के समस्त छात्र - छात्राएं उपस्थित थे।