CG - शासकीय पुर्व माध्यमिक शाला तराईबेडा में सर्वपल्ली राधाकृष्णन के याद में शिक्षक दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया...




शासकीय पुर्व माध्यमिक शाला तराईबेडा में सर्वपल्ली राधाकृष्णन के याद में शिक्षक दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया
फरसगांव / विश्रामपुरी : कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल आश्रित ग्राम तराईबेड़ा स्थित शासकीय पुर्व प्राथमिक माध्यमिक शाला में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरुवार 5 सितम्बर को स्कुल प्रांगण में शिक्षक दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया सबसे पहले भारत के पुर्व राष्ट्रपति डां सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया शिक्षक दिवस हर साल 5 सितंबर को मनाया जाता है. इस दिन भारत के दूसरे राष्ट्रपति और देश के पहले उप-राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन होता है. डॉ राधाकृष्णन एक महान दार्शनिक, विद्वान, और कुशल शिक्षक थे. उन्होंने अपने छात्रों से कहा था कि अगर उनका जन्मदिन मनाने की बजाय इसे शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए, तो यह उनके लिए बड़ी गर्व की बात होगी. इसलिए, उनके जन्मदिन के दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।
शिक्षक दिवस मनाने का मकसद शिक्षकों के योगदान को सराहना करना और उनकी मेहनत, त्याग, और निस्वार्थ सेवा को सम्मान देना है. शिक्षक हमारे जीवन को आकार देते हैं और बेहतर भविष्य का निर्माण करते हैं. वे हमें सीखने, बढ़ने, और अपने लक्ष्यों को पाने के लिए प्रेरित करते हैं।
विधार्थियों के द्वारा भाषण कविता एवं अपने अपने विचार भी रखें इसी कड़ी में संस्था प्रधान पाठक अघनसिंह मंडावी शिक्षक पुरन सिंह यदु, लघु राम नेताम,किशोर नेताम,गोपाल नेताम, दशरु मांडवी, मुकेश नेताम, सियाराम नेताम , रूपसिंह मरकाम एवं ग्राम के सियानगण एवं विधार्थियों मौजूद रहे।