CG वेतन बढ़ा BIG NEWS : छत्तीसगढ़ विधानसभा में वेतन वृद्धि विधेयक पारित, विधायकों का वेतन-भत्ता बढ़ा...जानिये अब कितना मिलेगा...
CG salary increased Wage hike bill passed in Chhattisgarh Legislative Assembly, MLAs' salary and allowances increased रायपुर 22 जुलाई 2022। छत्तीसगढ़ में विधायक-मंत्रियों का वेतन बढ़ गया है। उन्हें अब 1.60 लाख रूपये प्रतिमाह मिला करेगा। इससे पहले इससे विधायकों को 95 हजार रूपये प्रतिमाह मिला करता था। विधायकों को मिलने वाले चिकित्सा भत्ता और टेलीफोन भत्ते में भी वृद्धि की गयी है।




CG salary increased Wage hike bill passed in Chhattisgarh Legislative Assembly, MLAs' salary and allowances increased
रायपुर 22 जुलाई 2022। छत्तीसगढ़ में विधायक-मंत्रियों का वेतन बढ़ गया है। उन्हें अब 1.60 लाख रूपये प्रतिमाह मिला करेगा। इससे पहले इससे विधायकों को 95 हजार रूपये प्रतिमाह मिला करता था। विधायकों को मिलने वाले चिकित्सा भत्ता और टेलीफोन भत्ते में भी वृद्धि की गयी है।
विधानसभा में अनुपूरक बजट पर चर्चा की जा रही है। विधायको के वेतन और भत्ते में बढ़ोतरी करने की घोषणा की गई है। पहले 95 हजार प्रतिमाह विधायकों को वेतन मिलता था। अब उसमें बढ़ोतरी कर 1.60 हजार प्रतिमाह कर दिया गया है। विधायको के चिकित्सा और टेलीफोन भत्ते में 5-5 हजार की वृद्धि की गई है। निर्वाचन क्षेत्र के भत्ते में भी 25-25 हजार की बढ़ोतरी की गई है।(CG salary increased Wage hike bill passed in Chhattisgarh Legislative Assembly,)