CG इस्तीफा ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ से प्रांतीय संयोजक का इस्तीफा,इस्तीफे में लिखी ये बात…
CG Resignation Breaking: Resignation of Provincial Convener from Chhattisgarh United Irregular Employees Federation




CG Resignation Breaking: Resignation of Provincial Convener from Chhattisgarh United Irregular Employees Federation
रायपुर 13 नवंबर 2022। छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय संयोजक ने इस्तीफा दे दिया है। गोपाल साहू ने इस बाबत अपना इस्तीफा अनियमित कर्मचारी महासंघ को दे दिया है।
प्रदेश में अनियमित कर्मचारी के 52 संगठन हैं। ये संगठन 48 विभागों के साथ-साथ निगम-मंडलों में कार्यरत कर्मचारियों के हैं। सब मिलाकर 1.80 लाख सदस्य हैं। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रवि गड़पाले हैं, जबकि गोपाल साहू प्रांतीय संयोजक हैं। रवि गड़पाले ने ही छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के ग्रुप में गोपाल साहू के इस्तीफे से संबंधित पत्र शेयर किया।
प्रदेश अध्यक्ष गड़पाले से बात की तो उन्होंने बताया कि गोपाल साहू द्वारा महासंघ से पैरलल अलग संगठन बनाने की कोशिश की जा रही थी। उन्होंने महासंघ की कोर कमेटी, वर्किंग कमेटी और प्रदेश पदाधिकारियों को भरोसे में लिए बिना 30 अक्टूबर को एक होटल में बैठक बुलाई थी। इसके बाद 20 नवंबर को ध्यानाकर्षण रैली करने का फैसला लिया।