Chhattisgarh प्रमोशन ब्रेकिंग : स्वतंत्रता दिवस पर पुलिसकर्मियों को मिला बड़ा तोहफा,2258 पुलिसकर्मी सहायक आरक्षक से बनाए गए आरक्षक…

छ्त्तीसगढ़ में बस्तर संभाग के 2 हजार 258 सहायक आरक्षक अब कॉन्स्टेबल बन गए हैं। इनमें 2008 पुरुष और 250 महिलाएं शामिल हैं। पिछले 12 सालों से सेवा देने वाले इन सभी सहायक आरक्षकों को स्वतंत्रता दिवस पर प्रमोशन का तोहफा दिया गया है।

Chhattisgarh प्रमोशन ब्रेकिंग : स्वतंत्रता दिवस पर पुलिसकर्मियों को मिला बड़ा तोहफा,2258 पुलिसकर्मी सहायक आरक्षक से बनाए गए आरक्षक…
Chhattisgarh प्रमोशन ब्रेकिंग : स्वतंत्रता दिवस पर पुलिसकर्मियों को मिला बड़ा तोहफा,2258 पुलिसकर्मी सहायक आरक्षक से बनाए गए आरक्षक…

CG Police Promotion 

नया भारत डेस्क : छ्त्तीसगढ़ में बस्तर संभाग के 2 हजार 258 सहायक आरक्षक अब कॉन्स्टेबल बन गए हैं। इनमें 2008 पुरुष और 250 महिलाएं शामिल हैं। पिछले 12 सालों से सेवा देने वाले इन सभी सहायक आरक्षकों को स्वतंत्रता दिवस पर प्रमोशन का तोहफा दिया गया है।

बस्तर के IG सुंदरराज पी ने सूची जारी की है। उन्होंने कहा कि, इनका स्क्रीनिंग टेस्ट हुआ जिसके बाद सभी का चयन हुआ है। साथ ही बस्तर IG सुंदरराज पी ने बताया कि, मूल्यांकन में योग्य पाए सहायक आरक्षकों का 24 जुलाई 2023 से 4 अगस्त 2023 तक शारीरिक मापतौल और शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया गया था।

विभागीय चयन प्रक्रिया के तहत बस्तर रेंज के सातों जिलों में सहायक आरक्षकों का डिस्ट्रिक्ट स्ट्राइक फोर्स (डी.एस.एफ.) आरक्षक पद के लिए चयन प्रक्रिया की गई। जिसके बाद चयन सूची जारी की गई है।

पदोन्नत किए गए  जवानो के जिलेवार आंकड़े

बस्तर पुलिस विभाग से मिले आंकड़े के मुताबिक पदोन्नत हुए  2258 जवानों में बस्तर जिले के 135, दंतेवाड़ा के 206, कांकेर के 190, बीजापुर के 1004, नारायणपुर के 199, सुकमा जिले के 445 और कोंडागांव जिले के 79 सहायक आरक्षक शामिल हैं.