CG- कंस मामा गिरफ्तार: मामा निकला 'कातिल'.... मामा ने ही की थी भांजे की हत्या.... चाकू से गोदकर मार डाला.... कलयुगी मामा को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल.... मर्डर का कारण जान रह जाएंगे हैरान.....

chhattisgarh crime news, Murder News, uncle killed the nephew, uncle arrested  जांजगीर-चांपा। जमीन विवाद के कारण मामा ने ही भांजे की हत्या की थी। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। मामला थाना पामगढ़ का है। आरोपी मनोज निवासी पेण्ड्री के घर के आंगन में आरोपी एवं उसकी बहन का जमीन की रजिस्ट्री को लेकर वाद-विवाद हो रहा था। जिसे आरोपी का भांजा मृतक हरीश कुमार द्वारा बीच-बचाव करने लगा। जिससे क्रोधित होकर आरोपी ने अपने भांजे को वहां से जाने के लिए बोला किंतु मृतक वहां से नहीं गया। (chhattisgarh crime news, Janjgir-Champa Murder News, uncle killed the nephew, uncle arrested)

CG- कंस मामा गिरफ्तार: मामा निकला 'कातिल'.... मामा ने ही की थी भांजे की हत्या.... चाकू से गोदकर मार डाला.... कलयुगी मामा को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल.... मर्डर का कारण जान रह जाएंगे हैरान.....
CG- कंस मामा गिरफ्तार: मामा निकला 'कातिल'.... मामा ने ही की थी भांजे की हत्या.... चाकू से गोदकर मार डाला.... कलयुगी मामा को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल.... मर्डर का कारण जान रह जाएंगे हैरान.....

chhattisgarh crime news, Murder News, uncle killed the nephew, uncle arrested 

 

जांजगीर-चांपा। जमीन विवाद के कारण मामा ने ही भांजे की हत्या की थी। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। मामला थाना पामगढ़ का है। आरोपी मनोज निवासी पेण्ड्री के घर के आंगन में आरोपी एवं उसकी बहन का जमीन की रजिस्ट्री को लेकर वाद-विवाद हो रहा था। जिसे आरोपी का भांजा मृतक हरीश कुमार द्वारा बीच-बचाव करने लगा। जिससे क्रोधित होकर आरोपी ने अपने भांजे को वहां से जाने के लिए बोला किंतु मृतक वहां से नहीं गया। (chhattisgarh crime news, Janjgir-Champa Murder News, uncle killed the nephew, uncle arrested)

 

तब आरोपी गुस्से में अपने घर जाकर वहां से लोहे का धारदार चाकू लेकर आया और हरीश कुमार के गले में वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।️ परिजनों द्वारा मृतक को ईलाज हेतु तत्काल स्वास्तिक अस्पताल बिलासपुर में भर्ती कराया गया। ईलाज के दौरान दिनांक हरीश कुमार की मृत्यु हो गई। जिस पर आरोपी के विरुद्ध थाना पामगढ़ में अप. क्र. 233/22 धारा 302 भादवि पंजीबद्ध किया गया। (chhattisgarh crime news, Janjgir-Champa Murder News, uncle killed the nephew, uncle arrested)

 

 

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना पामगढ़ द्वारा तत्काल आरोपी मामा मनोज कुमार को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा धारदार हथियार से मृतक हरीश की हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में पेश किया गया जहॉ से आरोपी मनोज कुमार को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। (chhattisgarh crime news, Janjgir-Champa Murder News, uncle killed the nephew, uncle arrested)