CG - तलवार चाकू दिखाकर अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस बस्तर को सफलता मिली...




तलवार चाकू दिखाकर अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस बस्तर को सफलता मिली।
आरोपियो द्वारा प्रार्थी को तलवार एवं चाकू दिखाकर डराना धमकाना गया
मामला लालबाग हाउसिंग बोर्ड,थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र का
आरोपी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ़्तार
गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी मामला दर्ज है।
जप्त संपत्ति :- एक धारदार तलवार एवं चाकू ,
नाम आरोपी :- 1. सुमित साहू उर्फ चिराग साहू जाति तेली उम्र 31 साल निवासी अब्दुल कलाम वार्ड हाटकचोरा जगदलपुर थाना थाना बोधघाट जिला बस्तर (छ0ग0)।
2. पदुनाथ दुर्गा उर्फ राज दुर्गा पिता कृष्ण नाथ दुर्गा जाति लोहार उम्र 30 साल
निवासी परपा नाका गीदम रोड़ युनियन के पीछे जगदलपुर थाना बोधघाट जिला
बस्तर (छ0ग0)।
जगदलपुर : पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में तलावार एवं चाकू दिखाकर डरा धमकाकर धमकी देने वाले आरोपी पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।
ज्ञात हो कि प्रार्थी राज सोनी पिता अनिल कुमार सोनी 18 वर्ष जाति घासी निवासी लालबाग टिल्लू किराना के सामने जगदलपुर जिला-बस्तर(छ.ग.), ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 30.08.2024 को लालबाग हाउसिंग बोर्ड रोड स्थित गणेश पंडाल में प्रार्थी राज सोनी, कैलाष यादव अन्य दोस्त को लगातार कुछ असमाजिक तत्वों के द्वारा प्रताड़ित किये जा रहे है कि दिनांक 30.08.2024 के करीबन 11ः00 बजे रात में लालबाग हाउसिंग बोर्ड रोड स्थित पंडाल में प्रार्थी व अन्य दोस्तों के साथ काम कर रहे थे।
इस दौरान जगदलपुर निवासी चिराग साहू, राजवीर, अल्ताफ, नरेष कुटी, रामसिंह, किशोर एवं अन्य के द्वारा गणेश पंडाल समीप कार में आकर तलवार सहित अन्य हथियार लहराकर गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देने कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
जिस पर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग एवं नगर पुलिस अधीक्षक उदति पुष्कर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली शिवानंद सिंह के नेतृत्व में कार्यवाही हेतु टीम गठित किया गया।
उक्त टीम के द्वारा तुरंत सूचना एवं पुछताछ के आधार पर एक संदेही व्यक्ति की पहचाना किया गया। जिससे हिरासात में लेकर पुछताछ करने पर अपना नाम 1 सुमीत साहू उर्फ चिराग साहू निवासी अब्दुल कलाम वार्ड हाटकचोर जगदलपुर 2 पदुनाथ दुर्गा उर्फ राज दुर्गा निवासी- परपा नाका गीदम रोड़ युनियन के पीछे जगदलपुर का होना बताया। जिनके द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी के कब्जे से एक धारदार तलवार व चाकू को बरामद कर,जप्त किया गया है। जिन्हे गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया जा रहा है।
मामले के अन्य फरार आरोपियों का पता तलाश जारी है जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जावेगा। चिराग साहू के खिलाफ पूर्व थाना बोधघाट अप.क्र. 63/2024 धारा 506,109,307,120(बी) भादवि. 25,27 आम्र्स एक्ट , अप. क्र. 92/2023 धारा 294,323,324,506,34 भादवि.कायम किया गया है एवं पदुनाथ दुर्गा उर्फ राज दुर्गा के खिलाफ पूर्व थाना बोधघाट अप. क्र. 63/2024 धारा 506,109,307,120(बी) भादवि. 25,27 आम्र्स एक्ट, अप. क्र. 271/2021 धारा 147,148,149,294,323,506 भादवि. एवं थाना परपा में अप. क्र. 242/2021 धारा 13 जुआ एक्ट कायम किया गया है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-
निरीक्षक - शिवानंद सिंह सुरेष जांगडे़
उनि. - प्रमोद ठाकुर
प्रआर.- अनंत बघेल, उमेश चंदेल
आर0 - युवराज ठाकुर, ठामेष्वर मण्डावी, भुपेन्द्र नेताम।