CG - राजधानी में तेजी से बढ़ रहे इस बीमारी के मरीज, इतने मिले और नए मरीज, मचा हड़कंप.....PHC को बनाया गया अस्थायी अस्पताल.....
राजधानी में डायरिया का प्रकोप लगातार बढ़ते जा रहा है। रायपुर के लाभांडी में डायरिया के 5 और मरीज मिले हैं। इससे अब तक मिले मरीजों की संख्या 25 से ज्यादा पहुंच गई है।




रायपुर। राजधानी में डायरिया का प्रकोप लगातार बढ़ते जा रहा है। रायपुर के लाभांडी में डायरिया के 5 और मरीज मिले हैं। इससे अब तक मिले मरीजों की संख्या 25 से ज्यादा पहुंच गई है। नए मरीज मिलने के बाद जोन आयुक्त और प्रशासन के अधिकारी एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे। वहीं लगातार मिल रहे मरीजों से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र को अस्थाई अस्पताल बनाया जा रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां के पानी पीने से लोगों में डायरिया हो रहा है। पहले टैंकर से पानी यहां आता था, लेकिन पानी सप्लाई बंद हो गया है। एक-दो हफ्ते से पानी सप्लाई नहीं हो रहा था, इसलिए यहां बोर से लोग पानी पी रहे थे, जिसके कारण डायरिया फैला है।
जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने बताया कि हमारी टीम वहां तैनात हैं। लोगों को इलाज के साथ जागरूक भी किया जा रहा है, जिनको इलाज की जरूरत है। उनको वहीं कैंप बनाकर इलाज मुहैया कराया जा रहा है। 12 लोगों को मेकाहारा में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने कहा कि लगभग 25 लोगों को डायरिया हुआ है। गंभीर हालात में एक भी नहीं है। सभी की स्थिति नॉर्मल है। कैंप बनाकर वहां इलाज किया जा रहा है। इलाज के लिए टीम तैनात हैं, एम्बुलेंस वहां तैनात किया गया है।
डॉ. मिथलेश चौधरी ने कहा कि जैसे की जानकारी मिली थी कि पानी पीने से वहां डायरिया फैल रहा है तो वहां से पानी का सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजा गया है। जब तक पानी का अलग से व्यवस्था वहां निगम की ओर से की गई है। उन्होंने कहा, डायरिया को रोकने के लिए सावधानी बहुत जरूरी है। इसलिए वहां घर-घर लोगों को अपील किया जा रहा है कि गर्म भोजन करें। साथ ही पानी उबाल कर पीएं।