धारा 144 लागू: आज से बजट सत्र... छत्तीसगढ़ विधानसभा के आसपास के क्षेत्र में बजट सत्र के दौरान धारा 144 लागू.....
Section 144 implemented, Budget session, Section 144 applicable during budget session in vicinity of Chhattisgarh Vidhansabha




Section 144 implemented, Budget session, Section 144 applicable during budget session in vicinity of Chhattisgarh Vidhansabha
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के आसपास के क्षेत्र में बजट सत्र के दौरान 1 मार्च से धारा 144 लागू रहेगा। 1 मार्च से 24 मार्च तक बजट सत्र चलेगा। उक्त क्षेत्र में सभा, समारोह, प्रदर्शन, जुलूस एवं अन्य प्रकार के प्रदर्शनों के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया गया है।
छत्तीसगढ़ की पंचम विधानसभा का सोलहवां सत्र 1 मार्च से 24 मार्च तक निर्धारित किया गया है। इस दौरान ज्ञानगंगा स्कूल टर्निंग बलौदाबाजार रोड से विधानसभा जीरो प्वाईंट तक, अवंतिबाई चौक से व्ही. आई.पी. तिराहा-जीरो प्वाईंट तक, बरोदा चौक से जीरो प्वाईंट तक तथा कचना मोड से धनेली मोड तक दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू रहेगा।
कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने बताया कि विधानसभा भवन में शासकीय कार्य सुचारू रूप से शांतिपूर्वक संपन्न कराए जाने के दृष्टिकोण से जिला प्रशासन द्वारा उक्त क्षेत्र में सभा, समारोह, प्रदर्शन, जुलूस एवं अन्य प्रकार के प्रदर्शनों के लिये 1 मार्च से 24 मार्च तक प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया गया है।