CG News : ...जब धान कटाई करने लगे कलेक्टर-एसपी हसिया पकड़ खेत में पहुंचे, फिर हुआ ये, किसान परिवार को दी ये सलाह.....
कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी एवं पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने आज अपने प्रवास के दौरान हलामी मुंजमेटा में किसान के खेत मे उतरकर फसल कटाई का किया निरीक्षण। CG News : ... When the Collector-SP started harvesting paddy, reached the field holding the sickle, then this happened




When the Collector-SP started harvesting paddy, reached the field holding the sickle, then this happened
नारायणपुर, 16 नवम्बर 2022 । कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी एवं पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने आज अपने प्रवास के दौरान हलामी मुंजमेटा में किसान के खेत मे उतरकर फसल कटाई का किया निरीक्षण। इस दौरान उन्होंने किसान से लगाई गई फसल, रकबा, खाद-बीज की उपलब्धता एवं किसान क्रेडिट कार्ड, धान विक्रय के लिए नजदीकी धान उपार्जन केन्द्र आदि के बारे में जानकारी ली।
कलेक्टर ने खरीफ फसल के बाद किसानों से खेत की नमी का फायदा उठाते हुए उतेरा फसल के रूप में तिवड़ा, बटरी, सरसों, उड़द, चना की बुआई करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इससे किसानों को अतिरिक्त आय होने से उनकी माली हालत बेहतर होगी। इसके पूर्व कलेक्टर कौड़ीमार गांव में गौठान के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को स्व-सहायता समूूह की महिलाओं को अधिक से अधिक आयमूलक गतिविधियों से जोड़ने के निर्देश दिए। कौड़ीमार में महिला समूह द्वारा उत्पादित हल्दी का सही ढंग से रख-रखाव न होने के कारण खराब होने की स्थिति पर अप्रसन्नता जताई और अधिकारियों को महिला समूहों के उत्पादों के रख-रखाव एवं मार्केटिंग के संबंध में सतत मार्गदर्शन देने के निर्देश दिए। कृषकों को कोचियों के बजाय उपार्जन केन्द्र में जाकर समर्थन मूल्य पर धान बेचने की समझाईश दी।
कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी और एसपी सदानन्द कुमार ने किसान में खेत में उतर कर फसल की कटाई की। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी देवेश कुमार ध्रुव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शर्मा, सीएचएमओ डॉ कंवर, उपसंचालक कृषि बीएस बघेल, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग रविकांत ध्रुर्वेे, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग अजय चौधरी, कार्यपालन अभियंता पीएमजीएसवाई विनय वर्मा, खाद्य अधिकारी हुलेश डडसेना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नारायणपुर घनश्याम जांगड़े के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।