CG के सबसे हाई प्रोफाइल विवाह के बाद आशीर्वाद समारोह आज.... मुख्यमंत्री भूपेश के पुत्र का आशीर्वाद समारोह आज.... सर्किट हाउस में भव्य समारोह की तैयारी.... अतिथियों के लिए क्षेत्रवार रूट तय.... पार्किंग की भी अलग व्यवस्था.... देखें PHOTOS-VIDEO.......

CM son blessing ceremony today Preparing at Circuit House Area wise route fixed for guests Separate parking

CG के सबसे हाई प्रोफाइल विवाह के बाद आशीर्वाद समारोह आज.... मुख्यमंत्री भूपेश के पुत्र का आशीर्वाद समारोह आज.... सर्किट हाउस में भव्य समारोह की तैयारी.... अतिथियों के लिए क्षेत्रवार रूट तय.... पार्किंग की भी अलग व्यवस्था.... देखें PHOTOS-VIDEO.......

...

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य की धूमधाम से शादी हुई। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य का विवाह नए रायपुर के एक रिसॉर्ट में धूमधाम से हुआ। सीएम पुत्र चैतन्य बघेल के विवाह समारोह में कई दिग्गज नेताओं ने शिरकत की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल और ख्याति वर्मा रविवार को परिणय सूत्र में बंध गए। अब आज मंगलवार को पाटन में दुर्ग जिले के रहवासियों के लिए पुत्र व पुत्र वधू के लिए आशीर्वाद समारोह आयोजित किया जा रहा है। सर्किंट हाउस स्थल में भव्य समारोह की तैयारी की जा रही है। यहां चल रही तैयारियों का जायजा लेने पिछले दिनों खुद CM भूपेश बघेल गए थे।

CM भूपेश बघेल ने आशीर्वाद समारोह स्थल मुआयना कर कई जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए थे। जिला प्रशासन यहां की चाक-चौबंद व्यवस्था करने में लगा हुआ है। समारोह में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो, इसके लिए दुर्ग पुलिस ने भी तगड़े इंतजाम किए हैं। पाटन रूट में 8 फरवरी को भारी वाहन के संचालन को पूरी तरह से रोक दिया गया है। इस समारोह में काफी बड़ी संख्या में लोगों को आमंत्रित किया गया है। इसलिए लोगों को किसी तरह की कोई परेशान न हो इसे देखते हुए अलग-अलग समय में अलग-अलग क्षेत्र के आगंतुकों को बुलाया गया है। 

पुलिस प्रशासन की ओर से कहा गया है कि निर्धारित पार्किंग स्थल में ही वाहनों को खड़े करें। ताकि कोई दिक्कत की स्थिति निर्मित न हो। लोगों को वाहन पार्किंग में किसी प्रकार की कोई समस्या न हो इसके लिए अलग-अलग जगहों पर पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। अलग-अलग रूट से आने वाले लोग एसडीएम कार्यालय परिसर, जनपद पंचायत कार्यालय परिसर, गर्ल्स स्कूल के सामने/अंदर और पाटन मंडी परिसर में अपने वाहनों को पार्क कर सकते हैं। नया रायपुर में भव्य रूप से शादी समारोह आयोजित हुआ। 

इन क्षेत्र के लोग इस रूट से पहुंचेंगे पाटन

तमोरा, तिलोदा, मुदंरा, परसाही, रनचिरई, बोरवाय, खोला, औरी, भनसुली, जाम गांव आर, भरर, भैसबोर्ड, कुम्हली, पाउवारा, पौहा, गुडियारी, कानाकोट, आमालोरी, खपरी, बेलौदी, घुमा, सोरम, गब्दी, कुरमी, गुंडरा, दरबार मोखली, सेमरी, गुजरा, कसीही, नवागांव, पंदर, रीवागहन, बासींग, धमना, बटरेल, अरमर्रीखुर्द, आगेसरा, उमरपोटी, नवागांव, बेल्हारी, किकिरमेटा, ओदरागहन, अकतई, टेमरी, सुरपा, मोहभट्टा, निपानी, औसर, खपरी, चुलगहन, करेला, बीजाभाठा, घोराडी, पाहंदा, डिडगा, डिडगाभाठा, रानीतराई, कौही, बोरेंदा, जरवाय, असोगा, झाडमोखली, बरबरसपुर, रेंगाकठेरा, जरवाय, केसरा, भनसुली, खर्रा, तेलीगुंडरा, मटिया, रामपुर, डंगनिया, तर्रीघाट, खम्हरिया, अटारी, अखरा, कुम्हारी, रामपुर, जंजगिरी, दादर, चरोदा, सिरसाकला, देवबलोदा, कुगदा, परसदा, मगरघट्टा, मटिया, पाहंदा, उरला, बटंग, नारधी, औंधी, औरी, भाठागांव, अमलीडीह, मोतीपुर, सांकरा, अम्लेश्वर, खुडमुडा, घुघवा, जमराव, कोपेडीह, कापसी, माहुद, उफरा, अमेरी, जामगांव(एम), झीट, रूही, खुडमुडी, तुलसी, ठकुराईनटोला, सुपकोना, सोनपुर, पुरैना, सोमनी, गनियारी, पचपेडी, पहडोर, करसा, बेंदरी, घुघवा, गभरा, राखी, रवेली, तर्रा, आमपेण्ड्री, सावनी, चीचा, चंगोरी और बठेना के लोग अपने सामान्य रूट कुम्हारी से पाहंदा, मोतीपुर, झीट होते हुए सिकोला से पाटन पहुंचेंगे।

दुर्ग भिलाई सहित इन क्षेत्रों के लोग इस रूट से पहुंचेंगे पाटन

दुर्ग, भिलाई, मरोदा, नेवई, उमरपोटी, बोरीगारका, जोरातराई, मोरीद, डुडेरा, माहकाखुर्द, परेवाडीह, माहकाकला, मुडपार, डुमरडीह,उतई, खोपली, घुपसीडीह, सिर्री, धौराभाठा, पतोरा, सेलूद, परसाही, गाडाडीह, मर्रा, सांकरा, बटंग, बोदल, फेकारी, बोहारडीह, मानिकचैरी, पुनईडीह, देवादा,छाटा,गोडपेण्ड्री, अचानकपुर, लोहरर्सी, ढोढापुर, अरसनारा, फुण्डा और देमार आदि क्षेत्र से पाटन जाने वाले लोगों को दुर्ग से भिलाई होते हुए नेवई, उतई, सेलूद और फुंडा होते हुए पाटन पहुंचना पड़ेगा।

sharethis sharing button

 

सीएम पुत्र चैतन्य बघेल के विवाह समारोह में कई दिग्गज नेताओं ने शिरकत की। तय मुहूर्त के अनुसार पूजा-अर्चना के बाद बारात निकली। दूल्हा चैतन्य दूधिया रंग की शेरवानी पहने हुआ था। इसके बाद सीएम बघेल व उनके मंत्रिमंडल के तमाम सदस्य बाराती के रूप में नाचते-गाते रिसॉर्ट के दूसरे हिस्से में दुल्हन पक्ष के पांडाल में बारात लेकर पहुंचे। 

सीएम बघेल सफेद रंग की शेरवानी और रंगीन साफा पहने थे। पंडितों ने पूरे मंत्रोच्चार के साथ चैतन्य के विवाह की रस्में पूरी कराईं। इस मौके पर दोनों पक्षों के बड़े बुजुर्गों और मौजूद तमाम नेताओं ने नवयुगल को आशीर्वाद दिया। अब शादी की तस्वीरें सामने आई हैं। इनमें बारात से लेकर शादी व स्वागत समारोह के दृश्य हैं। 

बेटे की बारात लेकर जैसे ही सीएम पहुंचे उनके समधी ने उनका गले लगाकर स्वागत किया। शादी में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, गुजरात के पूर्व मंत्री शक्ति सिंह गोहिल, बी.के. हरिप्रसाद, रणदीप सिंह सुरजेवाला, मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, कांग्रेस के छग प्रभारी पी.एल. पुनिया समेत कई नेताओं शिरकत की। 

नवा रायपुर के रिसार्ट में आयोजित समारोह का मुख्यमंत्री बघेल ने अपने टि्वटर से लगातार अपडेट किया। मुख्यमंत्री ने अपनी तस्वीर के साथ पोस्ट किया-दूल्हे के पापा। इसे उनके प्रशंसकों ने इंटरनेट मीडिया पर जमकर शेयर किया। इसके साथ ही पूजा से लेकर समधी मिलन, सात फेरे की तस्वीर मुख्यमंत्री ने पोस्ट की।

शादी समारोह में छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री, कांग्रेस विधायक और सांसद भी पहुंचे। जय-वीरू के रूप में लंबे समय तक एक साथ नजर आने वाले मुख्यमंत्री भूपेश और मंत्री टीएस सिंहदेव ने बारात में जमकर डांस किया। दोनों नेता हाथ में हाथ डाले पगड़ी पहनकर डांस करते नजर आए। 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, मंत्री स्र्द्र गुस्र् भी ताल से ताल मिला रहे थे। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, प्रभारी सचिव सप्तगिरी शंकर उल्का भी समारोह में पहुंचे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की शादी ख्याती वर्मा के साथ रविवार को नवा रायपुर के एक होटल में हुई। 

मुख्यमंत्री के परिवार के बड़े बुजुर्गों और राजनीतिक हस्तियों ने उनके बेटे को आशीर्वाद दिया। सीएम भूपेश बघेल ने बेटे की शादी की रश्मों की झलकियां अपने सोशल मीडिया अकाउंट शेयर की। जहां मुख्यमंत्री उनकी पत्नी सहित परिवार के लोग नजर आ रहे हैं। सीएम बघेल ने अपने हाथों में मेहंदी रचाई।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने बेटे की शादी की हर रस्म की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया शेयर किए। जिसमें वह खुद पारंपरिक परिधान में अपने परिवार के साथ जमकर जश्न मनाते दिखे हैं। सीएम ने संगीत समारोह में परिवार के साथ जमकर झूमें। एक ट्वीट में सीएम ने दूल्हे के पापा लिखते हुए खुशी जाहिर की। सोशल मीडिया पर यूजर्स उस तस्वीर को लेकर खूब कमेंट कर रहे हैं।