CG News सरकार की पहल : निर्माणाधीन फ्लाईओवर हादसे में अनाथ बच्ची को गोद लेगी सरकार,CM भूपेश ट्वीट कर बोले-बच्ची की सारी जिम्मेदारी…

कुम्हारी फ्लाइओवर हादसे में अपने माता-पिता को खो चुकी बच्ची को राज्य सरकार गोद लेगी। CG News Government's initiative: Government will adopt the girl child orphaned in the under-construction flyover accident

CG News सरकार की पहल : निर्माणाधीन फ्लाईओवर हादसे में अनाथ बच्ची को गोद लेगी सरकार,CM भूपेश ट्वीट कर बोले-बच्ची की सारी जिम्मेदारी…
CG News सरकार की पहल : निर्माणाधीन फ्लाईओवर हादसे में अनाथ बच्ची को गोद लेगी सरकार,CM भूपेश ट्वीट कर बोले-बच्ची की सारी जिम्मेदारी…

CG News Government's initiative: Government will adopt the girl child orphaned in the under-construction flyover accident

नया भारत डेस्क : कुम्हारी फ्लाइओवर हादसे में अपने माता-पिता को खो चुकी बच्ची को राज्य सरकार गोद लेगी। मंगलवार को खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसकी जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने लिखा, हादसे में अनाथ हुई बच्ची हम सबकी जिम्मेदारी है। हमने इस बच्ची को गोद लेने का निर्णय लिया है। बच्ची की समस्त जिम्मेदारी अब सरकार की है।

कुम्हारी फ्लाईओवर हादसे में अनाथ हुई बच्ची को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गोद लेंगे। उन्होंने ट्वीट कर ये जानकारी दी। पढ़िए उन्होंने ट्वीट में क्या लिखा...

इस हादसे की जानकारी सामने आने के बाद मुख्यमंत्री ने दोषी कंपनी पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। उसके बाद निर्माण एजेंसी रॉयल इंफ्रा के इंजीनियर को इसके लिए जिम्मेदार पाया गया। प्रशासन से बातचीत के बाद कंपनी ने अन्नू देवांगन को 15 लाख रुपए देने की घोषणा की। बाद में प्रशासन ने यह चेक बच्ची को दिलवाया।