CG - गांजा तस्करी पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही : अवैध रूप से गांजा तस्करी करते गाड़ी के साथ पकड़े गए आरोपीगण...

CG - गांजा तस्करी पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही : अवैध रूप से गांजा तस्करी करते गाड़ी के साथ पकड़े गए आरोपीगण...
CG - गांजा तस्करी पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही : अवैध रूप से गांजा तस्करी करते गाड़ी के साथ पकड़े गए आरोपीगण...

नशे के विरुद्ध बस्तर पुलिस की लगातार कार्यवाही 

गांजा तस्करी पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

थाना बोधघाट की लगातार कार्यवाही 

अवैध रूप से गांजा तस्करी करते गाड़ी के साथ पकड़े गए आरोपीगण 

ओडिसा के रहने वाले हैं आरोपीगण 

आरोपीगण से जप्त सामग्री...

37.100किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया

जप्तशुदा गांजा की अनुमानित कीमत 3,70,000/-रूपये

परिवहन में प्रयुक्त गाड़ी सफेद रिनॉल्ट ट्राइबर गाड़ी OD 10 Y 5973 कीमती करीबन 8,00,000/ रूपये

03 नग मोबाइल

जंगल के रास्ते से किया जाता था तस्करी

 

नाम आरोपीगण :- (1)पप्पू हरिजन पिता शंकर, उम्र 33 साल, पता हाटपारा, थाना बोरीगुमा, जिला कोरापुट, ओडिसा

(2) नरेंद्र खोरा पिता सदा खोरा, उम्र 24 साल, पता व्यापारी गुड़ा, थाना व्यापारी गुड़ा, जिला कोरापुट, ओडिसा

 

जगदलपुर : पुलिस अधीक्षक,  शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व मेें बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी करने वालों पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। 

 

ज्ञात हो कि थाना बोधघाट जगदलपुर को सूचना प्राप्त हुआ था कि दो व्यक्ति व्यक्ति एक सफेद रिनॉल्ट ट्राइबर गाड़ी जिसका नंबर OD 10 Y 5973 है में अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते हुए जंगल रास्ते से ओडिसा तरफ से बाईपास होते हुए आड़ावाल से क्रॉस करने वाले हैं कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक,  शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक  माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक  उदित पुष्कर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर, कार्यवाही हेतु टीम रवाना किया गया था। जो थाना बोधघाट टीम के द्वारा आड़ावाल में विभिन्न जगहों पर घेराबंदी एवम चैकिंग किया जा रहा  था जो घेराबंदी एवम चैकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा बताए गए सफेद गाड़ी क्रमांक OD 10 Y 5973 को रोका गया तथा गाड़ी के संबंध में संदेह होने से उसमें बैठे दोनों व्यक्तियों को पुछताछ किया गया जिन्होंने अपना नाम पप्पू हरिजन निवासी बोरीगुमा तथा नरेंद्र खोरा निवासी व्यापारीगुड़ा बताए तथा जिन्होंने अपने गाड़ी के पीछे डिक्की में दो बोरियों  में अवैध मादक पदार्थ गांजा होना बताए जो NDPS एक्ट के प्रक्रिया का विधिवत् पालन करते हुए गाड़ी का तलाशी लिया गया जो दौरान तलाशी उनके गाड़ी के डिक्की में दो बोरियों में 14 पैकेट्स में लगभग 37.100 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। जिसके संबंध में पूछताछ करने पर गांजा रखने का वैधानिक प्रत्युत्तर दोनो व्यक्तियों द्वारा नही दिया गया तथा उक्त गांजा को उड़ीसा से बिक्री करने के लिए परिवहन करना बताने से  पुलिस अधीक्षक के द्वारा त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करने से थाना प्रभारी बोधघाट के नेतृत्व में दोनों आरोपियों के कब्जे से 37.100 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती करीबन 3,70,000/ रूपये, परिवहन में प्रयुक्त सफेद रिनॉल्ट ट्राइबर गाड़ी  OD 10 Y 5973 कीमती करीबन 8,00,000/ रूपये तथा एक वीवो, एक ओप्पो एवम एक नोकिया कम्पनी के मोबाइल को विधिवत जप्त कर धारा  20(B )NDPS एक्ट के तहत दोनों आरोपीगण को मौके से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है। 

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :- 

निरीक्षक - लीलाधर राठौर

उ. नि. - अरुण मरकाम 

सउनि. - दिनेश उसेंडी,

प्र. आ. - चोवादास गेंदले, नितेश मेश्राम, सुनील मनहर, प्रकाश मनहर

आरक्षक - हेमंत राव, 

महिला आरक्षक - तिलोतमा कश्यप, मोनिका नरेटी 

डीआरजी आरक्षक -3054,3056,3058,3091।