CG News : छापेमारी को लेकर बरसे सीएम बघेल के सलाहकार विनोद वर्मा, अपने घर पर ईडी के छापे को ‘डकैती’ बताया, जानिए क्या है पूरा मामला.....
घर में छापा पड़ने के बाद विनोद वर्मा ने आज मीडिया के सामने अपनी बात रखी। पत्रकार वार्ता कर उन्होंने कहा कि मेरा पत्रकारिता जीवन लंबा रहा और अभी राजनीतिक जीवन उससे छोटा है।




रायपुर। छत्तीसगढ़ में ED की कार्रवाई से प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के घर कल ईडी ने दबिश दी थी। कई घंटे तक ईडी के अधिकारियों ने विनोद वर्मा से पूछताछ की और दस्तावेजों की जांच की थी। इसके साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ भी विनोद वर्मा के घर के बाहर उमड़ गई थी। कांग्रेसी लगातार ईडी कार्रवाई का विरोध कर रहे थे और इसे भाजपा द्वारा प्रायोजित षड्यंत्र बता रहे थे।
घर में छापा पड़ने के बाद विनोद वर्मा ने आज मीडिया के सामने अपनी बात रखी। पत्रकार वार्ता कर उन्होंने कहा कि मेरा पत्रकारिता जीवन लंबा रहा और अभी राजनीतिक जीवन उससे छोटा है। मेरे घर में जो धूल है वह मेरे ही है। अगर उसमें कुछ और शामिल है तो वह आप जैसे मित्रों के आने से जो धूल आती है वही है। इसके अलावा मेरे पास कुछ भी नहीं है जिस पर आप शक कर सके।
वर्मा ने आगे कहा कि मेरे घर में कल डकैती हुई है, लूट हुई है। इसको मैं पुख्ता आधार पर कह रहा हूं क्योंकि जो बयान ईडी ने मुझसे लिया है उसमें भी मैंने यह दर्ज करवाया है कि आप मुझे प्रताड़ित कर रहे हैं। जो कुछ भी आप कर रहे हैं वह रोबरी है, डकैती है। मेरे घर में जितना सोना मिला वह 2005 से 2023 तक जितना भी सोना खरीदा इसका एक-एक का बिल प्रोड्यूस किया।
जो मेरी पत्नी को शादी में मिला था उसका बिल मेरे पास नहीं था उसके अलावा सभी का बिल प्रस्तुत किया। इसके अलावा मेरे भांजे, भतीजे की शादी में मैंने जो गहने खरीदे थे उसका बिल भी मैंने प्रस्तुत किया। इसके बावजूद ईडी सारा गहना जब्त करके ले गई कि आप इसका पुख्ता सबूत नहीं दे रहे हैं। यह गहन आपने कहां से खरीदा। जब मैंने पूछा कि कोई घर में कितना गहना रख सकता है तो उन्होंने कहा कि यह आईटी एक्ट में है ईडी एक्ट में नहीं है।
उन्होंने (ईडी) कहा कि आप हमें संतुष्ट नहीं कर पा रहे हैं। मैंने कहा संतुष्ट कैसे कर सकता हूं यह सारे बिल मैंने आपको दे दिए। उन्होंने कहा कि इस बिल को पे कैसे किया उसका सबूत आपके पास नहीं है। तो भारतीय कानून में पहली बार यह प्रावधान जोड़ना पड़ रहा है कि अगर आप कोई चीज बिल से खरीद रहे हैं तो उसे बिल के पेमेंट का मोड भी आपको सुरक्षित रखना पड़ेगा। यह आईपीसी और सीआरपीसी को नए सिरे से डिफाइन कर रहे हैं।
जो नगद मेरे यहां से लेकर गए उसमें 2 लाख 55 हजार 300 लेके गए। कोने-कोने की जांच हुई। मेरे बेटे की शादी में जो लिफाफे मिले थे वह पड़े हुए थे। सारे लिफाफे खोल के पैसे निकाल लिए। उसका हिसाब नहीं बनाया। मेरे बेटे ने ईमेल में यह रिकार्ड रखा था कि किस गेस्ट ने कितने रुपए लिफाफे में रखे थे। उसको भी प्रस्तुत किया और उसमें से बताएं कि इसमें से कितने पैसे बचे हैं। उन्होंने फिर कहा कि आप संतुष्ट नहीं कर पा रहे हैं। मैंने सभी के डिटेल दिए।
इस पत्रिका को बताया छापे का आधार
छापे का आधार बताते हुए विनोद वर्मा ने कहा कि इस छापे का आधार एक पत्रिका है। इस पत्रिका का नाम जगत विजन पत्रिका है और इसके संपादक का नाम विजया पाठक है। विजया पाठक ने इसमें कहानी लिखी है। सत्य कथा, मनोहर कहानी जैसी एक कहानी है। इसमें लिखा गया है कि एक कोई रवि उप्पल है जो मेरे बेटे के ससुराल तरफ से रिलेटिव है।
इसमें लिखा गया है कि कोई चंद्र भूषण वर्मा है जो मेरे रिलेटिव है और मेरी सहायता से यह पूरे रैकेट चलाते हैं। इस पत्रिका के खिलाफ मैंने दुर्ग पुलिस से शिकायत की थी। बिना आधार के कंटेंट छाप रहे हैं और यदि उनके पास सबूत है तो उन्हें बुलाकर पूरी जांच की जाए। इस पत्रिका के संपादक के खिलाफ मैं पर्याप्त कानूनी कार्रवाई करने वाला हूं, इसकी शुरुआत मैं कर चुका हूं। चंद्रभूषण मेरा दूर दूर तक रिलेटिव नही है।